Jalandhar West By-Election Result 2024: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के चक्रव्यूह के आगे विरोधी ध्वस्त हुए। जालंधर वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इस जीत का जश्न जालंधर से लेकर चंडीगढ़ तक मनाया जा रहा है। ‘आप’ के मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने 37325 मतों से जीत हासिल की है जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी के शीतल अंगुराल 17921 रहे और कांग्रेस की सुरिंदर कौर 16757 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रही।
ये भी पढ़ेः Punjab: पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए अहम फैसले
आपको बता दें कि इस सीट पर बीजेपी द्वारा काफी जोर लगाया गया था लेकिन वह सीट नहीं निकाल सकी। आखिर किन कारणों के कारण बीजेपी सीट हासिल करने पर चूक गई, जालंधर चुनाव में आप की जीत की 5 वजहें…
- बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल पहले आम आदमी पार्टी में थे, इस सीट पर उन्होंने चुनाव भी लड़ा और लोगों द्वारा उन्हें विधायक भी बनाया गया लेकिन उन्होंने पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया, जिससे लोग शीतल के दल बदलने से गुस्से में थे। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि इस दल बदलू के कारण ही दोबारा इस सीट पर चुनाव हो रहे है, अब दोबारा हम वोट नहीं देंगे।
- चुनाव प्रचार दौरान बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता वेस्ट हलके में नहीं पहुंचा जबकि सीएम भगवंत मान से लेकर आप के बड़े मंत्री लोगों के बीच पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार भी आप की और विधायक भी आप का होगा तो लोग फायदे में रहेंगे। लेकिन बीजेपी के कोई बड़े नेता द्वारा ना तो प्रचार किया गया और ना ही कोई वायदा।
- अगर बात करें शीतल अंगुराल की तो वह लोगों के मुद्दों की बजाएं लाइव होकर सीएम मान को चैलेंज करते नजर रहे। लेकिन वैस्ट हलके के लोग क्या चाहते हैं उन्होंने एक नहीं सुनी। अगर वह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं हल करते या सुनते तो लोग उन्हें पसंद भी करते।
- इस सीट को जीतने के लिए सीएम भगवंत मान खुद परिवार सहित किराए के मकान में आ पहुंचे। हर रोज जगह-जगह रोड शो, डोर-टू-डोर प्रचार किया गया। यहां तक कि उनकी पत्नी और बहन ने भी इस सीट को जीतने के लिए पूरा साथ दिया। सीएम मान द्वारा रचे चक्रव्यूह को बीजेपी द्वारा तोड़ा नहीं जा सका।
- चुनाव प्रचार दौरान बीजेपी के वर्कर कम नजर आए जबकि बाहरी लोग यहां आकर प्रचार करते दिखे लेकिन लोगों पर उनका जादू नहीं चल सका। बीजेपी वर्कर के साथ बीजेपी वोटर भी पार्टी से नाराज हो रहें है।