Jalandhar West By-Election Result 2024: पंजाब के जालंधर पश्चिम में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का जादू चला है। जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By-Election) में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। आप पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी की शीतल अंगुराल को 37325 वोटों से हराया है। मोहिंदर भगत को 55246 वोट मिले हैं जबकि शीतल को 17921 वोट मिले हैं। जबकि तीसरे पायदान पर कांग्रेस की सुरिंदर कौर रही हैं, उन्हें 16757 वोट मिले हैं।
ये भी पढ़ेः लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने 15 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
बता दें कि शीतल अंगुराल के इस्तीफे की वजह से यहां उपचुनाव हुए। इस्तीफा देने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे। यहां 10 जुलाई को चुनाव हुआ था। जिसमें कुल 171482 पंजीकृत मतदाता थे। आप और बीजेपी के अलावा कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर), शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के उम्मीदवार भी मैदान में थे।
मोहिंदर भगत को मिली बड़ी जीत
आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने 37325 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने 55246 वोट हासिल किए। वहीं बीजेपी प्रत्याशी शीतल अंगुराल को 17921 वोट मिले। वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 16757 वोट मिले।
मोहिंदर भगत को 58.39 प्रतिशत, शीतल अंगुराल को 18.94 प्रतिशत, कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 17.71 प्रतिशत वोट मिले हैं। शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर को 1.31 फीसदी वोट मिले है वे 1242 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रही।
ये भी पढ़ेः पंजाब की ‘बिल लायो इनाम पाओ’ योजना मील का पत्थर साबित: हरपाल चीमा
आम आदमी पार्टी के लिए यह उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आप को अपनी साख फिर से स्थापित करने के लिए इस सीट को जीतना बहुत जरूरी था।
सभी वादों को पूरा करेगी: मान सरकार
पार्टी के नेता संदीप पाठक ने पंजाब के लोगों के भरोसे और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
उपचुनाव के दौरान सीएम भगवंत मान ने चुनावी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने जालंधर कैंट में एक घर भी किराए पर लिया था जिससे वह यहां अधिक ध्यान दे पाएं।