Haryana News: हरियाणा की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सोनीपत नगर निगम के मेयर निखिल मदान (Mayor Nikhil Madan) ने अपने समर्थकों के साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini), केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली (Mohan Lal Badauli) की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बेहतरीन कार्यों का उपलब्धियों से भरा सफर है। पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार की तरह ही प्रदेश में बीजेपी सरकार फिर से सरकार बना कर इतिहास रचेगी।
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर CM सैनी सख्त..पुलिस को दिया अल्टीमेटम
हरियाणा में बीजेपी की तीसरी बार बनेगी सरकार-सीएम सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ झूठ बोलना है। कांग्रेस की स्थिति सभी विधानसभा क्षेत्रों में बहुत ही कमजोर है। अब कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ भी बचा नहीं है, इसलिए कांग्रेस के लोग झूठ का सहारा लेते है लेकिन उनका झूठ इसबार भी नहीं चलेगा। कांग्रेस के बड़े नेता भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के विचारों से जुड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है और हम सब मिलकर प्रदेश में तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः कठुआ आतंकी हमले पर CM धामी सख्त..कहा होगा सख्त एक्शन
निखिल मदान के शामिल होने से बीजेपी को होगा लाभ
उन्होंने आगे कहा कि सोनीपत के मेयर निखिल मदान, क्षेत्र के कई पार्षद, सरपंच और अन्य गणमान्य लोगों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं, उनका पार्टी में स्वागत है। वे भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विचारों से प्रभावित हुए हैं। सोनीपत क्षेत्र से पार्टी में शामिल हुए लोगों ने बीजेपी की विचारधारा और नीतियों के साथ जुड़ने का जो संकल्प लिया है, वही संकल्प प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें।
तीसरी बार भी बनेगी बीजेपी की सरकार-मनोहर लाल
इस दौरान केन्द्रीय शहरी आवास एवं ऊर्जा मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जब से निखिल से बातचीत हुई है, तब से चर्चा करते रहे कि बीजेपी में कुछ तो विशेष है, जो उन्हें पार्टी की ओर खींच रहा है। आज वे पार्टी में शामिल हुए हैं। निखिल मदान की ज्वाईनिंग इतनी अच्छी है क दो दिन पहले ही राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली प्रदेशाध्यक्ष बने है, उन्हें भी बधाई देते है, जो प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मंच पर आए हैं। निखिल के साथ 150 से अधिक स्थानीय नेता, जिनमें पार्षद व दूसरे दायित्व पर रहे गणमान्य लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।
मिलेगा स्पष्ट बहुमत -मोहन लाल बड़ौली
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने इस मौके पर कहा कि मेयर निखिल मदान और उनके समर्थक बीजेपी की विचारधारा से प्रभावित होकर हमारे परिवार में शामिल हुए है। जिस भाव को लेकर उन्होंने बीजेपी ज्वाईन की है, उससे सोनीपत जिला और पूरे हरियाणा प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में काफिला इसी प्रकार से बढे़गा और स्पष्ट बहुमत की भाजपा सरकार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बनेगी। बीजेपी का कार्यकर्ता इसी ताकत और उत्साह के साथ जनता जनार्दन की सेवा करते हुए आशीर्वाद लेगा।