Delhi Metro: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत देते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम को और आसान बनाने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो के यात्री अब ऑनलाइन पेमेंट फोरम अमेजन-पे (Amazon Pay) के माध्यम से अपने स्मार्टफोन पर QR टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने अमेजन-पे के साथ टाई-अप करने की घोषणा कर दी है। DMRC के इस फैसले से पैसेंजर्स को टिकट के लिए पेमेंट करने में और सुविधा होगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida के एक OYO होटल की कहानी वाकई हैरान करने वाली है
इसके लिए मेट्रो पैसेंजर (Metro Passenger) को अमेजन-पे टैब के तहत दिल्ली मेट्रो क्यूआर टिकट का ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद उन्हें कहां से और कहां तक जाने वाले स्टेशनों को भरना होगा। तब ऑनलाइन पेमेंट कर अपने मोबाइल फोन पर फौरन ही क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकेंगे। मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि इस अनूठी टिकट व्यवस्था की सहायता से यात्री चलते-फिरते हुए मेट्रो का टिकट सकेंगे। यह दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लाखों पैसेंजरर्स के लिए एक त्वरित, संपर्क-रहित और परेशानियों से मुक्त करने वाला अनुभव प्रदान करता है।
समय की होगी बचत
दिल्ली मेट्रो के अधिकारी के अनुसार यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर घुसने और निकलने के लिए AFC गेट पर अपने स्मार्टफोन को क्यूआर कोड स्कैनर पर रखना होगा। DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इसको लेकर कहा कि QR टिकट के लिए अमेजन-पे के साथ साझेदारी करने से यात्राएं अधिक कुशल और सुविधाजनक हो जाएंगी। इससे एक तरफ जहां सुविधा मिलेगी तो वहीं दूसरी तरफ कागज और समय की बर्बादी नहीं होगी, हमारे पर्यावरण-अनुकूल प्रयासों को समर्थन मिलता है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गाय की अंतिम यात्रा..अर्थी को गुब्बारों से सजाया गया
टिकट लेना होगा और भी आसान
अमेजन-पे इंडिया की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने इसको लेकर कहा कि हम अमेजन-पे पर मेट्रो क्यूआर टिकट प्रणाली शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो लाखों लोगों के लिए आवागमन को और भी आसान बनाएगा। इससे टोकन लेने और टिकट लेते समय खुले पैसे लौटाने की समस्या भी नहीं होगी। DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न मार्गों पर प्रतिदिन लगभग 65 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। ऐसे में यह नई टिकट व्यवस्था उनके लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।