सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी
Lakhimpur Kheri News: जानवर बेजुबान होते हैं। लेकिन प्यार की भाषा समझते हैं। लेकिन अगर उन पर हमला करो तो वो कई बार जानलेवा साबित होता है। इसलिए हमेशा ही खतरनाक जानवरों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। खबर यूपी के लखीमपुर खीरी से है। यहां बढ़ते जलस्तर ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर रखा है वहां पानी के तेज धार में वन्य जीव भी रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। वीडियो पलिया के बसंतापुर इलाके का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: हाथरस भगदड़ मामले में CM योगी का एक्शन, 6 अधिकारी सस्पेंड
गांव में अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब पानी में बहता हुआ एक मगरमच्छ गांव में पहुंच गया। मगरमच्छ ज्यादा बड़ा नहीं था इसलिए गांव वालों ने उसे पकड़कर बिजली के खंभे से बाध दिया। मगरमच्छ काफी देर तक छटपटाता रहा। तभी अचानक गांव वालों को उस पर दया आ गई और वो उसे वापस नदी में छोड़ने के लिए आजाद कर दिया। लेकिन यहां भी उसकी जान नहीं छूटी। गांव का एक युवक मगरमच्छ की पूंछ पकड़कर खिलवाड़ करता रहा। और फिर उसे वापस पानी में छोड़ दिया।