स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट; महिलाओं और कर्मचारियों को मिलेगा सस्ता लोन
Rajasthan Budget 2024: राजस्थान सरकार ने प्रदेश के बच्चों और महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि आज भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) वित्त वर्ष 2024-25 का आम बजट विधानसभा में पेश कर रही है। राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी (Finance Minister Diya Kumari) बजट पेश कर रही हैं। बजट में सरकारी नौकरियों की बंपर भर्ती समेत कई बडे़ ऐलान होगा। इसके साथ ही इस बजट में स्कूली छात्रों का भी विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही महिलाओं और कर्मचारियों और किसानों के लिए यह बजट खुश कर देने वाला है। आइए जानते हैं विस्तार से..
ये भी पढ़ेंः MP: मोहन यादव सरकार में मंत्री बने रामनिवास रावत..फौरन प्रमोशन भी मिला
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) इस बजट में जनता को कई नए तोहफे देने जा रही है, वहीं अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है। राज्य की मौजूदा सरकार का यह पहला पूर्ण बजट है। राज्य की 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र अभी चल रहा है। विधानसभा का बजट सत्र आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव होने के कारण वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आठ फरवरी को विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया था।
राजस्थान (Rajasthan) का यह बजट ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में लोकसभा चुनाव समाप्त हुआ है। आपको बता दें कि राजस्थान में जल्द ही पांच विधानसभा सीटों पर उपुचनाव भी होने वाला है। ऐसे में यह बजट राजनीतिक दृष्टि से भी काफी मायने रखता है। 2023 के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को बाहर करते हुए सत्ता हासिल की थी। बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली थी। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से कई बड़े वादे किए थे।
अद्योग और व्यापार के लिए यहा ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन बनाया जाएगा। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब की स्थापना होगी। 200 करोड़ की लागत से जयपुर में अमृत ग्लोबल टेक्नॉलजी एंड एप्लीकेशन सेंटर बनेगा। राज्य में नई डेटा पॉलिसी बनाई जाएगी।
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की पॉलिसी लाई जाएगी। नॉन रेजीडेंट राजस्थानी कॉनक्लेव होगा। राजस्थान फाउंडेशन के नए चैप्टर शुरू किए जाएंगे। ग्रीन टेक्नॉलजी को बढ़ावा दिया जाएगा। एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी बनेगी। गारमेंट एंड एप्परल पॉलिसी लाई जाएगी।
सफर को सुगम बनाने के लिए यह ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि 500 रोडवेज बसों की खरीद होगी। 300 इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी। 800 बसें सर्विस मॉडल पर ली जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन सेवा को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लिए लोक परिवहन सेवा शुरू होगी।
ये भी पढे़ंः Haryana के CM नायब सैनी का हुड्डा पर बड़ा हमला..बोले वो अपनी सीट भी हारेंगे
राजस्थान में सस्ता होगा CNG-PNG
राजस्थान सरकार ने सीएनजी और पीएनजी को सस्ता करके राज्यवासियों को बड़ा तोहपा दिया है। सीएनजी-पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया गया है।
किसानों के लिए और भी कई ऐलान
एक लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। सीएम मंगला पशु बीमा योजना की शुरुआत की जाएगी। ऊंच सरक्षण मिशन शुरू होगा।
किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण
30 हजार करोड़ रुपए के ब्याज मुक्त अल्पकालिक फसली ऋण की घोषणा करती हूं। इसके तहत 5 लाख नए किसानों को भी ऋण मिलेगा। इसके लिए 736 करोड़ रुपए ब्याज अनुदान पर खर्च किए जाएंगे। 35 लाख किसानों को फायदा मिलेगा: वित्त मंत्री दिया कुमारी
गौवंश के गोबर से खाद बनाने पर सहायता
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जैविक एवं परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सहायता दे जाएगी। ब्लॉक स्तर पर किसानों को गौवंस के गोबर से खाध बनाने के लिए 10 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। जिला मुख्यालयों पर एग्री क्लीनिक की स्थापना होगा।
पुलिस विभाग में नई भर्ती
राजस्थान में पुलिस विभाग में भी नई भर्तियां होने जा रही हैं। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पुलिस में 5500 नए पदों पर भर्ती होगी। बड़े शहरों में 1500 ट्रैफिक वॉलेंटियर्स बनाए जाएंगे।
सेहत पर बड़ा बजट
भजनलाल सरकार ने बजट में स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया है। पूरे बजट का 8.26 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च किया जाएगा।
पेंशनर्स को इलाज के लिए 50 हजार, ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ी
दिया कुमारी ने कहा- पेंशनर्स को इलाज के लिए अब 50 हजार रुपए मिलेंगे। ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 25 लाख रुपए की गई।
24 घंटे में पूरे होंगे 25 काम
सिंगल विडो सर्विस डिलिवरी की शुरुआत होगी। विभिन्न विभागों की 25 सेवाएं 24 घंटे में मिलेंगी- वित्त मंत्री दिया कुमारी
15 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य- दिया कुमारी
15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। 5 साल में 2 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाए जाएंगे। पहले साल 25 हजार समूहों को फंड उपलब्ध कराया जाएगा। इस पर करीब 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 2.5 पर्सेंट वार्षिक दर ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा- वित्त मंत्री
पाकिस्तान से आए विस्थापितों की सहायता
पाक विस्थापितों को आवास के लिए एक लाख रुपए प्रति परिवार की सहायता दी जाएगी- वित्त मंत्री
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अतिरिक्त अनुदान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को राहत देने के लिए 25 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान देने की घोषणा।
मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का ऐलान
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक संबल देने के लिए पूरे देस के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तर्ज पर शहरों और कस्बों में वेंडर्स और अन्य के लिए मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की घोषणा।
6 नए ट्रॉमा सेंटर की होगी स्थापना
राजस्थान में 6 नए ट्रॉमा सेंटर बनेंगे। घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को अब 10 हजार रुपए प्रोत्साहन का ऐलान। नागरिकों का ई हेल्थ रिकॉर्ड मेंटेंन किया जाएगा।
खेलों के लिए भी बड़ा ऐलान, खुलेगी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का ऐलान किया गया है। संभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे। स्कूलों में भी बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
विद्यार्थियों को मुफ्त टैब और इंटरनेट की सुविधा
दिया कुमारी ने कहा- 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट में आने वाले 33 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट और तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट देने की घोषणा करती हूं।
एक साल में एक लाख और 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी का ऐलान
युवा विकास एवं कल्याण- वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा- युवाओं को संबल प्रदान करने के लिए शिक्षा-खेलों, कौसल और रोजगार में वृद्धि की आवश्यकता है। हमारी सरकार युवाओं के लिए संवेदनशील है। हमने लेखानुदान में 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। हमारे इस कार्यकाल में 20 हजार युवाओं को नियुक्ति प्रदान की गई है। हमने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का संकल्प लिया है। इस वर्ष के लक्ष्य को बढ़ाकर एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। हम हर वर्ष समयबद्ध भर्ती परीक्षा कराकर रोजगार देंगे।
जयपुर मेट्रो का विकास
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जयपुर मेट्रो का विकास किया जाएगा। इसके लिए जेएमआरसी का केंद्र सरकार के साथ जॉइंट वेंचर स्थापित किया जाएगा।
कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास
कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का विकास होगा। गंगानगर झालावाड़ के हवाई अड्डों की मरम्मत होगी। किशनगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल बनेगा।