Kathua Terror Attack: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कठुआ आतंकी हमले में शहीद (Martyr) हुए 5 जवानों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। आतंकियों ने सोमवार को सेना के काफिले को निशाना बनाया। उन्होंने काफिले पर ग्रेनेड फेंका और फिर गोलीबारी की। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों (Pakistani Terrorists) का हाथ है, जिसमें 5 जवानों की जान चली गई।
ये भी पढ़ेः जालंधर में CM मान का विपक्ष पर बड़ा हमला..बोले- कांग्रेसी वोटों के लिए पैसे दें तो ले लेना, मगर वोट AAP को ही देना
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवानों के शहीद होने और कुछ के घायल होने की दुखद खबर मिली… मैं देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के जज्बे और बहादुरी को सलाम करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं… मैं घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
वहीं 8 जून को कठुआ जिले में आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में सेना के 5 जवानों के शहीद होने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंगलवार सुबह की तस्वीरों में दिख रहा है कि इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
ये भी पढ़ेः पंजाब के टीचर्स के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर आ गई
बता दें कि इस हमले के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है।