Noida News: नोएडा की एक पॉश सोसायटी से अच्छी और खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा की एक पॉश सोसायटी में गंगाजल कनेक्शन (Gangajal connection) मिल गया है। लगभग 2 साल तक पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रहे सेक्टर-150 स्थित एटीएस प्रिस्टीन सोसायटी (ATS Pristine Society) के निवासियों को नोएडा प्राधिकरण की सहायता से सोमवार को कनेक्शन मिल गया। शाम लगभग 7 बजे सोसायटी के लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ गंगा आरती की और गंगाजल का स्वागत किया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida का जाम ख़त्म करने वाला प्राधिकरण का प्लान पढ़ लीजिए
आपको बता दें कि एटीएस प्रिस्टीन सोसायटी (ATS Pristine Society) के निवासी पिछले दो सालों से गंगाजल सप्लाई (Gangajal Supply) के लिए लगातार बिल्डर से संघर्ष कर रहे थे। लेकिन गंगाजल कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद सोसायटी के निवासियों और एओए की टीम ने खुद पैसे इकट्ठा करके नोएडा प्राधिकरण में पैसे जमा कर दिए। तब जाके सोमवार को गंगाजल कनेक्शन मिल गया।
गंगाजल सप्लाई शुरू होने पर सोसायटी के लोगों ने खूब जश्न मनाया। सभी ने एक-दूसरे को चंदन का तिलक लगाया और ढोल-नगाड़े बजाए। बता दें कि सोसायटी के बुजुर्गों ने पूजा और गंगा आरती की। इस तरह सोसाइटी में गंगाजल सप्लाई का स्वागत किया गया। सोसायटी के निवासियों और एओए की टीम ने कहा कि आज हम बहुत खुश हैं। हम कई सालों से गंगाजल के लिए लड़ रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Noida की इस पॉश सोसायटी की लिफ्ट में 30 मिनट तक बुजुर्ग समेत कई लोग फँसे
इसके बाद हमने बिल्डर से लड़ना बंद किया और फिर खुद पैसे इकट्ठे करके नोएडा अथॉरिटी में जमा करवाए। तब जाकर सोसायटी को गंगाजल का कनेक्शन मिला। हम नोएडा एनसीआर की दूसरी सोसायटी से कहना चाहते हैं कि जहां अभी तक गंगाजल नहीं मिला है, वो बिल्डर से लड़ना बंद करके खुद पैसे इकट्ठे करके गंगाजल का कनेक्शन ले लें। बाद में बिल्डर से लड़ते रहें। बिल्डर से लड़ाई के कारण से ही गंगाजल नहीं मिल पा रहा है।