Top 5 CNG Cars: भारतीय बाजार में पेट्रोल के साथ-साथ एक से बढ़कर एक सीएनजी कारें (CNG Cars) मौजूद है। मौजूदा समय में सीएनजी कारों की ब्रिकी भी अच्छी हो रही है। मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) के अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सीएनजी कारों की सेल कर रही है। अगर आप एक सीएनजी कार खरीद रहे हैं तो सबसे बड़ा फायदा माइलेज का है। ये कारें माइलेज अच्छा देती है और इन्हें चलाने में अधिक खर्च भी नहीं आता है। आज हम भारतीय बाजार में मौजूद 5 सीएनजी दमदार कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ेः 4 आसान तरीकों से झट से जानिए आपका PF Account का बैलेंस
Top 5 CNG Cars: अगर आपको एक ऐसी सीएनजी कार (CNG Car) चाहिए जो 15 साल तक आपका साथ निभाए, तो यहां 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो बिना ज्यादा खर्च मांगे सालों साल आपका साथ निभाएंगे।
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG)
Top 5 CNG Cars: टाटा मोटर्स ने हाल ही में प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को भी सीएनजी में लॉन्च किया है। ये कार 5-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इसके सीएनजी मॉडल की शुरुआत Altroz XE CNG से होती है। इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी (Maruti Grand Vitara CNG)
Top 5 CNG Cars: मारुति ग्रैंड विटारा को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी हाइब्रिड इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी की शुरुआत डेल्टा सीएनजी मॉडल से होती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.15 रुपये है। कंपनी के मुताबिक ये कार 26.6 km/kg की माइलेज देती है। भारत में मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा सीएनजी कारें बेचती है और सीएनजी रेंज में सबसे भरोसेमंद इंजन के लिए जानी जाती है।
टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG)
Top 5 CNG Cars: टाटा टियागो सीएनजी कंपनी की सीएनजी रेंज में सबसे सस्ती कार है। इतना ही नहीं ये सस्ती कार 4-स्टार GNCAP सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है। टियागो सीएनजी की शुरुआत XE CNG से होती है जिसकी कीमत 6.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ये भी पढ़ेः अमूल के साथ कैसे करें बिजनेस..छोटी-सी दुकान और अच्छा कमीशन, जानिए डिटेल
मारुति ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG)
Top 5 CNG Cars: मारुति ब्रेजा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। सीएनजी वैरिएंट में ये कार जबरदस्त माइलेज देती है और अपने मेंटेनेंस फ्री इंजन के लिए खूब पसंद की जाती है। इसके बेस सीएनजी वैरिएंट LXI सीएनजी की कीमत 9.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
टाटा पंच सीएनजी (Tata Punch CNG)
Top 5 CNG Cars: टाटा पंच सीएनजी को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है। पंच को भी GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी गई है। अपने सेगमेंट में सबसे सेफ कार सीएनजी ऑप्शन के साथ भी आती है। पंच सीएनजी सीएनजी वैरिएंट की कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो जाती है। ये कार एक किलो सीएनजी में 26.99 किलोमीटर की माइलेज देती है।