Punjabis hoisted the flag in Britain Parliament

ब्रिटेन संसद में पंजाबियों ने परचम लहराया..10 पंजाबियों को विधानसभा अध्‍यक्ष संधवान ने दी बधाई

पंजाब
Spread the love

Punjab News: ब्रिटेन संसद में पंजाबियों ने परचम लहराया है। पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान (Kultar Singh Sandhwan) ने ब्रिटेन के आम चुनावों में जीतने वाले 10 पंजाबियों को बधाई दी है। उनका मानना ​​है कि इस जीत से हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) में सिखों और पंजाबियों का प्रतिनिधित्व मजबूत होगा। संधवान ने तनमनजीत सिंह ढेसी और अन्य लोगों की ऐतिहासिक जीत की प्रशंसा की। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की पहल..पठानकोट में बाढ़ रोकने के लिए एक्शन शुरू

Pic Social Media


आपको बता दें कि यह उपलब्धि पंजाबी समुदाय (Punjabi Community) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पहली बार, 5 महिलाओं सहित 10 सिख और पंजाबी ब्रिटिश संसद के लिए चुने गए हैं।

पंजाबियों के लिए भी गर्व का क्षण

पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) के अध्यक्ष संधवान ने आशा व्यक्त की कि ये नवनिर्वाचित सदस्य ब्रिटेन के नागरिकों और पंजाबी समुदाय दोनों के लिए लगन से काम करेंगे। उन्होंने सभी विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे अपने भविष्य के प्रयासों में सफल होंगे।

अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान (Kultar Singh Sandhwan) ने कहा यह जीत सिर्फ़ चुने गए लोगों के लिए ही व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि दुनिया भर के पंजाबियों के लिए भी गर्व का क्षण है। संसद में बढ़े हुए प्रतिनिधित्व से सिखों और पंजाबियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ज्यादा ध्यान दिए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेः विपक्षी दलों पर CM मान के तेवर तल्ख..कांग्रेस और अकाली दल पर लगाए गंभीर आरोप

बिट्रेन (Britain) का यह चुनाव परिणाम राजनीतिक परिदृश्य में एक नया अध्याय जोड़ता है, जो अंतरराष्ट्रीय राजनीति में पंजाबी समुदाय के बढ़ते प्रभाव का सबूत है। निर्वाचित सदस्यों में 5 महिलाओं का शामिल होना इस समुदाय के भीतर लैंगिक समानता की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।