CM Naib Saini will reach Panipat in Haryana

हरियाणा के पानीपत पहुंचेंगे CM नायब सैनी: 191 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास

हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) आज पानीपत दौरे पर हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज पानीपत के एसडीवीम स्कूल (SDVM School) में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बता दें कि सीएम सैनी 191.29 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास रखेंगे। साथ ही 36.55 करोड़ की लागत से बनी सड़कों का उद्घाटन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः पूर्व CM हुड्डा पर CM नायब सैनी का तंज..कहा खट्टर जी मेरे आदर्श थे और रहेंगे

Pic Social Media

आपको बता दें कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) आज SDVM के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहीं पर आधारशिला व उद्घाटन के पट्ट लगाए जाएंगे। फिर, सीएम अनाथ एवं वृद्धाश्रम का उद्घाटन करने जाएंगे। बात दें कि अंत में बीजेपी नेता पूर्व निगम पार्षद रामकुमार सैनी के चावला कॉलोनी स्थित निवास पर जाएंगे।

इन सड़कों का किया जाएगा उद्घाटन

  • पानीपत ग्रामीण विधानसभा की 4 सड़कें: 9.23 करोड़
  • इसराना की 9 सड़केंः 16.85 करोड़
  • समालखा की 6 सड़कें : 10.47 करोड़

ये भी पढ़ेः CM नायब सैनी के प्रतिनिधि होंगे कैलाश सैनी..बोले बड़ी जिम्मेदारी के लिए CM की धन्यवाद

इन प्रोजेक्ट्स की रखेंगे आधारशिला

  • सेक्टर-12 एसडीवीएम के सामने ऑडिटोरियम बनेगा: 59.81 करोड़ रुपए
  • सनौली रोड सब्जी मंडी में इंडोर स्टेडियम बनेगा: 44.52 करोड़ रुपए
  • एससी बस्तियों का विकास: 11.40 करोड़ रुपए
  • सेक्टर-13-17 की सड़कों का सौंदर्याकरण: 33.03 करोड़ रुपए
  • असंध रोड पुलिस चौकी के पास फ्लाईओवर: 13.51 करोड़ रुपए
  • चुलकाना में आईटीआई का निर्माण: 11.02 करोड़ रुपए
  • ऑफिसर कॉलोनी में 24 फ्लैट्स का निर्माण: 7.21 करोड़ रुपए
  • ग्रामीण विधानसभा एरिया में 6 सड़कों का निर्माण: 10.79 करोड़ रुपए