Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) 36 बिरादरी को साथ लेकर हर वर्ग के कल्याण के लिए और हर क्षेत्र का समान विकास करने का काम कर रही है और आगे भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीएम सैनी अपने निवास स्थान संत कबीर कुटीर (Sant Kabir Kutir) पर प्रदेश के नागरिकों से मुलाकात कर रहे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री किरण चौधरी और पूर्व सांसद श्रुति चौधरी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढे़ंः हरियाणा के CM सैनी का अधिकारियों को सख्त फरमान..कहां कार्यकर्ताओं को गुमराह करने पर चुकानी होगी कीमत
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने आगे कहा कि देश के विकास में महिलाओं की भी बड़ी भूमिका है। महिलाएं न केवल एक सभ्य परिवार बल्कि सभ्य समाज के निर्माण में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्व देकर महिलाओं का सम्मान किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम दिवंगत नेता चौधरी बंसीलाल ने हरियाणा के विकास को एक नई दिशा दी थी। वे दिन-रात हर व्यक्ति के विकास के लिए परेशान रहते थे। हर गांव में बिजली, पानी और सड़क पहुंचाने का कार्य उन्हीं के कार्यकाल में हो सका था और गांवों में इस प्रकार के ढांचागत विकास करने के मामले में हरियाणा पहले नंबर पर था।
ये भी पढ़ेंः MP Budget 2024: मोहन सरकार के बजट की 7 बड़ी बातें जिससे जनता को होगा सीधा फायदा
सीएम सैनी (CM Saini) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बदलने के नाम पर दुष्प्रचार कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। संविधान मात्र कोई पुस्तक नहीं है, बल्कि यह देश को चलाने की व्यवस्थित प्रक्रिया है और पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संविधान के अनुरूप चलाया है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों से कांग्रेस को संविधान का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।