Jalandhar By Election: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बुधवार को जालंधर पश्चिम विधानसभा (Jalandhar West Assembly) में नुक्कड़ समेत कई जगहों पर सभाएं कीं। सीएम मान ने कहा कि आपका भरोसा..हमारी ताकत है। इन सभाओं में ‘आप’ उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) और उनके हजारों समर्थक शामिल हुए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः OTS-3 की शानदार सफलता..137.66 करोड़ रुपए का कर राजस्व जमा: चीमा
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव नतीजों से मौजूदा सरकार नहीं बदलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) की जीत से जालंधर का विकास तेजी से होगा। सीएम भगवंत मान ने कहा हम यहां अच्छे स्कूल और अस्पताल खोलेंगे। इसके साथ ही सीएम मान ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सुधार का वादा किया।
पंजाब के सीएम मान ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया, जैसे कि पंजाब में 16 टोल प्लाज़ा बंद करना, जिससे लोगों को रोजाना 60 लाख रुपए की बचत होती है। उन्होंने एक विधायक एक पेंशन नीति लागू करने, 600 यूनिट मुफ्त बिजली देने और बिना किसी रिश्वत के 43 हज़ार नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का भी ज़िक्र किया।
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार ने रामपुर में लगवाया “सरकार तुहाडे द्वार” कैंप, घर बैठे लोगों को फायदा
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देकर पार्टी और लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने अंगुराल पर स्वार्थ और लालच का आरोप लगाया, जिसके कारण करदाताओं के पैसे से उपचुनाव में अनावश्यक खर्च किया गया।