Important news for youth preparing for Agniveer recruitment.

Punjab: अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक युवाओं को फिजिकल परीक्षा (Physical Exam) की तैयारी के लिए सी-पॉइट कैंप कपूरथला (C-Point Camp Kapurthala) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: खेल विभाग से अच्छी खबर..अगले महीने से कोच-सुपरवाइजर की भर्ती

Pic Social Media

आपको बता दें कि इस संबंधित जानकारी देते हुए कैप्टन अजीत सिंह (Ajit Singh) ने बताया कि जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर और तरनतारन के युवा जो अग्निवीर का लिखित पेपर पास कर चुके है और फिजिकल टेस्ट की तैयारी करना हो तो वह सी-पॉइट कैंप थेह कांजला, कपूरथला में मुफ्त तैयारी कर सकते है।

उन्होंने बताया कि जो युवक पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ, बीएसएफ की भर्ती की तैयारी करना चाहते है वह युवा लिखित पेपर और फिजिकल टेस्ट (Physical Test) के लिए जरूरी दस्तावेज की फोटो कापियां जैसे- आधार कार्ड, 10वीं क्लास या 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी लेकर कैंप में रिपोर्ट कर सकते है।

ये भी पढ़ेः पंजाब पुलिस ने पठानकोट और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई

युवाओं को रहना और खाना दिया जाएगा मुफ्त

उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण (Training) दौरान युवाओं को रहना और खाना मुफ्त दिया जाएगा। इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए युवा मोबाइल नंबर 83601-63527 और 69002-00733 पर संपर्क कर सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सी-पॉइट कैंप थेह कांजला (C-Point Camp Theh Kanjla) में चलाए जा रहे मुफ्त प्रशिक्षण क्लासों का अधिक से अधिक लाभ उठाए।