CM Bhagwant Mann's big gift for the women of Punjab

पंजाब के किसानों को मान सरकार का बड़ा तोहफा, खरीफ मक्का बीज पर मिलेगी सब्सिडी

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब की मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ किसान के विकास पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इसी सिलसिले में पंजाब की मान सरकार ने कृषि विविधीकरण योजना के तहत कुछ खास फैसले लिए है। अब पंजाब में खरीफ मक्का बीज (Kharif Maize Seed) पर सब्सिडी मिलेगी।
ये भी पढ़ेः मान सरकार का एक और मील पत्थर; पंजाब की लीची की पहली खेप इंग्लैंड को निर्यात

Pic Social Media

आपको बता दें कि कृषि और किसान कल्याण विभाग (Farmers Welfare Department) की तरफ से खरीफ मक्का के संकर बीजों पर सब्सिडी (Subsidy) देने निर्णय लिया गया है। इसके अलावा मक्का प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मान सरकार ने 4700 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर करने का भी फैसला किया गया है। इस बात की जानकारी पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने दी है।

खरीफ मक्का बीज पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी

पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudian) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) द्वारा प्रमाणित एवं अनुशंसित हाइब्रिड मक्के के 1 किलो बीज की खरीद पर किसान को 100 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

हाइब्रिड खरीफ मक्का के बीज पर मिलने वाली सरकारी सब्सिडी का लाभ उसी किसान मिलेगा, जिसके पास ज्यादा से ज्यादा 5 एकड़ तक खेत हो। इसके अलावा हर किसान को 40 किलोग्राम के लिए सब्सिडी दी जाएगी। पंजाब के किसानों को कुल 2300 क्विंटल बीज सब्सिडी की कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ेः अनुसूचित जातियों की भलाई के लिए चल रहे प्रोजेक्ट जल्दी होंगे पूरे: डॉ. बलजीत कौर

6000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दी जाएगी वित्तीय सहायता

मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudian) ने आगे बताया कि मक्का प्रदर्शन के तहत कुल 4700 हेक्टेयर क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इसके लिए किसानों को खाद, कीटनाशकों आदि सहित अलग-अलग चीजों के लिए 6000 रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

कृषि मंत्री खुडियां ने बताया कि सरकार ने खरीफ मक्का की खेती का लक्ष्य पिछले साल की तुलना में दोगुना रखा है। सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के लिए किसान को विभाग के ऑनलाइन पोर्टल agrimachinerypb.com पर अपना आवेदन कर सकते हैं।