Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम मान ने कहा कि हर डीसी ऑफिस (DC Office) में सीएम विंडो (CM Window) होगी। सीएम मान ने शनिवार को कहा कि अब पंजाब की जनता की मांग के अनुसार 4-4 माह की गेहूं एक साथ दी जाएगी। जनता ने मांग की कि आटा नहीं चाहिए, इसलिए अब गेहूं की दी जाएगी। सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: नगर निगम चुनाव से जुड़ी अहम खबर, जल्द हो सकता है ऐलान
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि इसके साथ ही लोगों को अपनी दिक्कतें सुनाने के लिए चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि अब हर डीसी कार्यालय में सीएम विंडो स्थापित होगी। जहां प्रतिदिन आने वाले लोगों की समस्याएं सीधे तौर पर उनके पास पहुंचेगी, जिसकी रोजाना फीडबैक ली जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: पशुपालन विभाग में नई भर्तियां..मंत्री गुरमीत सिंह ने दिए लेटर
बता दें कि सीएम भगवंत मान ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह (Maharaja Ranjit Singh) की 185वीं बरसी पर मस्तुआना साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय समागम के दौरान यह बात कहीं। आखरी में सीएम मान ने महाराजा रणजीत सिंह के ननिहाल गांव बड़रुखआं के निवासियों द्वारा उठाई मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया।