MP News: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने लाडली बहनों के खाते में 576 करोड़ रुपए ट्रांसफर (Transfer) कर दी है। आपको बता दें कि यह लाडली बहनों की 9वीं किस्त की राशि है। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा- मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि आज लाड़ली बहनों का दिन है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः भोपाल के बाद उज्जैन में भी होगा कैंसर सेंटर..CM मोहन यादव ने किया लोकार्पण
लाडली बहनों के खाते में लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की 9वीं किस्त डाल गई है। सीएम मोहन यादव ने मंडला में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक के जरिए राशि ट्रांसफर (Transfer) की है। प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 9वीं बार राशि आ रही है। ये पैसा आपके परिवार में खुशियां लाकर जीवन को आनंद से भर देगा।
लाडली बहनों के लाडले भाई बन गए सीएम डॉ. यादव
मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) शुरू की थी शिवराज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 जनवरी को पहली किस्त लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर (Transfer) की थी और 10 फरवरी को दूसरी किस्त लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दी है। लाडली बहना योजना की राशि महिलाओं के बैंक खाते में तुरंत पहुंच जाती है। कई बार राशि पहुंचने में देर भी हो जाती है। लेकिन शाम तक सभी महिलाओं (Women) के खाते में राशि आ जाती है।
सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं
आदिवासी बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाएं जाएंगे। नवीन आईटीआई (ITI) खोला जाएगा, जिससे भविष्य में रोजगार के द्वार खुलेंगे। नवीन हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल भवन, हॉस्टल, रोड एवं 11 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। 134 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्य होंगे। मंडला में आयुर्वेदिक कॉलेज भी खुलेगा। मंडला में 1 एक्सीलेंस कॉलेज (Excellence College) भी दिया जाएगा।