8-10 सितंबर..कौन से मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे.. कौन से बंद ?

दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
G20 Summit: राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी 20 समिट के लिए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी की जा रही है। आईजीआई एयरपोर्ट से प्रगति मैदान तक सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम होंगे। दिल्ली पुलिस ने 8-10 सितंबर के लिए दिल्ली मेट्रो को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इन दिनों के बीच दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशन भी सुरक्षा के चलते बंद रहेंगे। यहां जानें इस बीच कौन-कौन से स्टेशनों पर मेट्रो सेवा प्रभावित रहेगी।

ये भी पढे़ंः Noida इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस तारीख को पहली उड़ान

ये भी पढ़ेंः बेंगलुरु..इंदौर से भी खूबसूरत होगा नोएडा..तैयारी शुरू

9-10 सितंबर को दिल्ली में होने वाली जी20 बैठक में शामिल होने के लिए सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष 7-8 सितंबर को ही पहुंच जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे और 8 सितंबर को उनकी पीएम मोदी के साथ द्वीपक्षीय वार्ता भी है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद करने के लिए दिल्ली मेट्रो को चिट्ठी लिखी है।
ये स्टेशन रहेंगे पूरी तरह बंद
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 8-10 सितंबर के दौरान सुप्रीम कोर्ट, मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी और सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेंगे। यहां से यात्री ना ही तो मेट्रो स्टेशन के अंदर आ सकते हैं और ना ही यहां से बाहर निकल सकते हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने धौला कुआं, खान मार्केट, जनपथ, सुप्रीम कोर्ट और भीकाजी कामा प्लेस मेट्रो स्टेशन को सेंसिटिव जगहों की लिस्ट में रखा है।


39 मैट्रो स्टेशन के 69 गेट रहेंगे बंद
खान मार्केट –
यहां दिल्ली मेट्रो के चार गेट हैं। यहां गेट नंबर 1,2,3 को बंद रखा जाएगा, जबकि 4 नंबर गेट यात्रियों के लिए खुला रहेगा।
कैलाश कॉलोनी – इस मेट्रो स्टेशन पर दो गेट हैं, यहां के गेट नंबर 1 को खुला रखा जाएगा। जबकि गेट नंबर 2 बंद रहेगा.
लाजपत नगर – इस स्टेशन पर कुल पांच गेट हैं और 1,2,3,4 नंबर के गेटों को बंद रखा जाएगा। यात्री सिर्फ 5 नंबर गेट से ही आवाजाही कर पाएंगे।
जंगपुरा – इस स्टेशन पर तीन गेट में से 1 और 3 नंबर के गेट बंद रहेंगे, यात्री सिर्फ 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आश्रम – इस स्टेशन पर भी तीन ही गेट हैं, जिनमें से 1 और 3 नंबर के गेट बंद रहेंगे, यात्री सिर्फ 2 नंबर गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जनपथ – जनपथ स्टेशन पर मौजूद चार गेट में से यात्री सिर्फ गेट नंबर 2 का इस्तेमाल कर पाएंगे, बाकी गेट बंद रहेंगे।
बारहखंबा – इस स्टेशन के 6 गेट में से 5 बंद रहेंगे, यात्री सिर्फ 2 नंबर गेट से आवाजाही कर सकते हैं।
सुप्रीमकोर्ट – इस स्टेशन के सभी 4 गेटों को तीन दिन तक पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
इंद्रप्रस्थ – इस स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद रखा जाएगा। यात्री 1 नंबर गेट का इस्तेमाल आवाजाही के लिए कर सकते हैं।
मोती बाग – यहां के दोनों गेट बंद रखे जाएंगे।
बीकाजी कामा पैलेस – इस स्टेशन के तीनों गेटों को तीन दिन बंद रखा जाएगा।
मुनीरका – तीनों गेट तीन दिन तक बंद रहेंगे।
RK पुरम – पांचों गेटों को G20 समिट के दौरान तीन दिन बंद रखा जाएगा।
IIT – यहां के तीनों गेटों को 8-10 सितंबर तक बंद रखा जाएगा।
हौज खास – इस स्टेशन के गेट नंबर 1,2,4 को बंद रखा जाएगा, यात्री 3 नंबर गेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
मालवीय नगर – इस स्टेशन के गेट नंबर 1 और 2 को खुला रखा जाएगा, जबकि 3, 4 नंबर गेट बंद रहेंगे।
सदर बाजार कैंट – इस मेट्रो स्टेशन के दोनों गेट तीन दिन बंद रहेंगे।
पालम – इस स्टेशन के गेट नंबर 1,2 बंद रहेंगे, तीन नंबर गेट यात्रियों के लिए खुला रहेगा।
सेंट्रल सेक्रेट्रिएट – यहां पांच गेट हैं। 3 और 4 नंबर गेट बंद रहेंगे। यात्री गेट नंबर 1,2,5 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
उद्योग भवन – इस स्टेशन के गेट नंबर 1 और 3 बंद रहेंगे, 2 और 4 नंबर गेट का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं।
लोक कल्याण मार्ग – इस स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद रहेगा, यात्री 1 नंबर गेट का उपयोग कर सकते हैं।
मंडी हाउस – इस स्टेशन पर सिर्फ 1 नंबर गेट खुला रहेगा। जबकि 2, 3 और 4 नंबर गेट यात्रियों के लिए बंद रहेंगे।
ITO – इस स्टेशन पर कुल 6 गेट हैं, लेकिन यात्रियों के लिए सिर्फ 1 नंबर गेट खुला रहेगा।
दिल्ली गेट – इस स्टेशन के 5 गेट में से यात्री सिर्फ 3 नंबर गेट का ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन स्टेशनों के अलावा बाकी सभी स्टेशनों के सभी गेट यात्रियों की आवाजाही के लिए खुले रहेंगे।
Read G20 Summit, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi