Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आने वाले समय में गौतमबुद्ध नगर में गौतम बुद्ध (Gautam buddha) की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के सीईओ लोकेश कुमार एम ने इसको लेकर विचार विमर्श कर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मूर्ति को बनाने के लिए सीईओ विश्व प्रसिद्ध पद्म भूषण मूर्तिकार राम सुतार (Padma Bhushan sculptor Ram Sutar) से मिलकर इसपर काम करने के लिए उन्हें राजी कर लिया है। यह मूर्ति जिले में सबसे लंबी मूर्ति होगी और साथ ही यह मूर्ति जिले का मूल स्वरूप का प्रतिनिधित्व भी करेगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से फरीदाबाद..10 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाने के लिए तैयार रहें
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध की मूर्ति (Gautam Buddha statue) बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने विश्व में अपनी पहचान बना चुके प्रसिद्ध पद्म भूषण मूर्तिकार राम सुतार से गौतम बुद्ध की 75 फीट ऊंची मूर्ति बनाने के लिए अनुरोध किया है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने राम सुतार से मुलाकात की और उन्हें साल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया है। इस दौरान सौंदर्यीकरण के लिए मूर्ति स्थापना पर विचार विमर्श भी किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: मेडिकल स्टोर से एंटीबायोटिक दवाएं खरीदने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लें
बनेगी सबसे लंबी मूर्ति आकर्षण का केंद्रो
राम सुतार (Ram Sutar) के बेटे अनिल सुतार ने जानकारी दी कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम प्राधिकरण के मूल स्वरूप का प्रतिनिधित्व करने वाली गौतम बुद्ध की बड़ी मूर्ति बनवाना की इच्छा जाहिर किए हैं। इसके लिए स्थल का चयन काम के बाद किया जाएगा। उन्होंने इसकी ऊंचाई लगभग 70 से 75 फिट रखने की बात कही है। यह कलाकृति प्राधिकरण के मूल स्वरूप का प्रतिनिधित्व करते हुए एक बड़े आकर्षण का केंद्र भी बनेगी। आपको बता दें कि राम पद्म भूषण राम सुतार अपने कार्यों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। विश्व की सर्वाधिक ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण इनके द्वारा ही कराया गया है।