7 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
शारदीय नवरात्रि की धूम देशभर में देखने को मिल रही है, जहां माता के पंडाल सजाए जाते हैं और उनमें मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों के दर्शन होते हैं। 9 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के 5वें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है।
पुराणों के मुताबिक, भगवान स्कन्द की माता होने के कारण इन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। देवी स्कंदमाता को सफेद रंग अत्यंत पसंद है जो शांति और सुख का प्रतीक है। मां का यह स्परूप परम शांति और सुख का अनुभव कराता है। माता की पूजा करने से वे अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं। साथ ही उनकी पूजा से मोक्ष के द्वार भी खुल जाते हैं।
पंचमी तिथि
हिंदू पंचांग के मुताबिक पंचमी तिथि की शुरुआत 7 अक्टूबर दिन सोमवार को 09:47 A.M से शुरू होगी जिसका समापन 8 अक्टूबर दिन मंगलवार को 11:17 A.M पर होगा।
सोमवार 7 अक्टूबर को नपरात्रि के पांचवें दिन आयुष्मान योग और प्रीति योग का शुभ संयोग बना है। मां भगवती की मेहरबानी से कर्क और वृश्चिक सहित 5 राशियों की किस्मत चमक जाएगी। आपको बड़ी मात्रा में पैसा हाथ लग सकता है और आपके रुके कार्य बन सकते हैं। आपका धन वैभव बढ़ने से आपके घर में खुशियों का आगमन होगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: अगर, घर से दरिद्रता दूर करनी है, तो करें ये काम…
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों के लिए मान प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन है और योजनाएं सफल होंगी। आपको सत्तारूढ़ महान व्यक्तियों की कृपा से धन लाभ होगा और आपके रुके कार्य पूर्ण होने से आपको खुशी होगी। अवसरों का लाभ उठाने से आपको खुशी होगी और आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी। कोई मेहमान आपके घर आपसे मिलने आ सकता है। इससे आपको खुशी होगी और योजनाएं सफल होंगी।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आप भविष्य को लेकर कुछ इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर सोच समझकर चलने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेंगी। आपका जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। आप कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। आप किसी से धन संबंधित किसी काम में कोई भी ढील न दें।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन सावधानी से बिताने का है। आपको आर्थिक मामलों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी फैसला काफी सोचकर करें वरना आपको नुकसान हो सकता है। बड़ी हानि हो सकती है और परेशानियां बढ़ सकती हैं। आप नौकरी करते हैं तो अधिकारियों की कृपा से आपके कई रुके कार्य पूर्ण हो जाएंगे। रात का समय परिवार के साथ आनंद में बीतेगा।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए चिंता ग्रस्त रहने वाला है। आपका कोई पुराने काम से आपको टेंशन अधिक रहेगी और आपका काम करने में मन भी थोड़ा कम लगेगा। आपका बिजनेस के किसी योजना से भी आपके हाथ धोना पड़ सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन लाभ और सफलता से भरा होगा। व्यापार में कुछ बदलाव हो सकते हैं और आपको इससे लांन्ग टर्म में फायदा होगा। आप नौकरीपेशा हैं तो आपके अधिकार बढ़ेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार के लोगों की तरफ से आपको लाभ और सहयोग प्राप्त होगा और आप बिजनस में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं। रुके कार्य संपन्न होंगे। सामाजिक कार्य और भोग विलास में लिप्त रहेंगे। क्षमता से अधिक धन प्राप्त होने से आपको खुशी होगी।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी नई प्रॉपर्टी, मकान आदि की खरीदारी करने की आप योजना बना सकते हैं। आपके घर किसी पूजा-पाठ का आयोजन होने से परिवार के सदस्य खुश रहेंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी। आपका कोई लेनदेन यदि आपको लंबे समय से रूका था, तो आपको उसे पूरा करना होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में आ रही समस्याओं पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों को लाभ होगा और आपका दिन सम्मान दिलाने वाला साबित होगा। किसी मामले में नुकसान हो सकता है सावधान रहें और फालतू खर्च से दूर रहें। अचानक से कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है। जोखिम से दूर रहें और अपने काम पर फोकस करें। आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। लोग आपका दिल दुखा सकते हैं। फिर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आपको अपनी अपनी आय और व्यय में संतुलन बनकर चलने की आवश्यकता है। संतान को कार्य करते देख आपके मन में खुशी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने अधिकारियों से काम को लेकर बातचीत करनी होगी। आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आपको मजबूरी में ना चाहते हुए भी करना पड़ेंगे। आपके दोस्त आपको कहीं घूमाने फिराने के लिए बातचीत कर सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों को लाभ होगा और आपके सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी योजनाएं सफल होंगी। रुके हुए धन की प्राप्ति होने से आपके रुके कार्य पूर्ण होंगे। विश्वास प्राप्त व्यक्ति एवं नौकर चाकरों पर यकीन करने से बचें। आप सावधान रहें और किसी पर भरोसा न करें। परिवार के मामले में कोई बड़ा आर्थिक फैसला न करें। इसमें आपको नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ेः Durga Puja: 50 साल बाद महाअष्टमी पर दुर्लभ संयोग..ये राशि वाले होंगे मालामाल!
मकर राशि (Capricorn) आज के दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला है। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने सहयोगियों से कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप किसी बड़े निवेश को फायदे को लेकर करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपकी किसी पुराने मित्र से कुछ खटपट होने की संभावना है, इसलिए बहुत ही सोच समझकर कोई बात बोले। जीवनसाथी को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपका मन खिल उठेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए लाभ का दिन है और आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे। पैसों के मामले में हाथ संभालकर चलें और फालतू खर्च करने से बचें। शेयर मार्केट में निवेश न करें वरना नुकसान हो सकता है। भौतिक सुख सुविधाओं की वृद्धि होने से मन प्रसन्न होगा और आपको लाभ होगा। नए कार्य में निवेश कर सकते हैं तो आपको लाभ होगा। संतान की नौकरी और विवाह के लिए आपको योजना बनाने से लाभ होगा और मन प्रसन्न होगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी माताजी आपको कोई संपत्ति से संबंधित जरूरी जानकारी दे सकती हैं। बच्चों के साथ आप कुछ समय खेलकूद में व्यतीत करेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहयोगियों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है। आपकी संतान आपके लिए कोई गिफ्ट लेकर आ सकती हैं। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा कंसंट्रेशन बनाए रखने के लिए मेहनत अधिक करनी है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।