ICC: आईसीसी ने 2023 में किये गए खिलाड़ियों के द्वारा प्रदर्शन को देखते हुए अलग-अलग फॉर्मेट के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया है जो आने वाले समय ने वोटिंग के द्वारा ये अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे।
ये भी पढे़ंः द.अफ्रीका के खिलाफ भारत का शर्मनाक रिकॉर्ड, शून्य पर गिरे 6 विकेट
आईसीसी (ICC:) ने जिन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है उसमें वनडे में भारत के 3 खिलाडी शामिल हैं जिसमे विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल (Shubhman Gill),और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शामिल हैं तो वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव और इमर्जिंग प्लयेर ऑफ द ईयर में यशस्वी जयसवाल शामिल है।
आईसीसी ने 2023 वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (Cricketer Of The Year) के लिए इस साल 63.36 की औसत से सबसे अधिक 1584 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर शुभमन गिल को शामिल किया है। इसके बाद विश्वकप में 95.62 की औसत से 765 रन बनाने वाले विराट कोहली और वर्ल्ड कप में 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को भी नॉमिनेट किया है। इन तीनों भारतीय के अलावा वनडे में सिर्फ एक दूसरे देश जो खिलाड़ी शामिल है वो है न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल जिन्होंने ने इस साल 1204 रन बनाए है।
इसके अलावा टी20 फॉर्मेट ने आईसीसी ने जिन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है उसमें भारत के सूर्यकुमार यादव के अलावा जिम्बाब्वे सिकंदर रजा, युगांडा के अल्पेश रमजानी और न्यूज़ीलैंड के मार्क चैपमैन शामिल है ।
तो वहीं साल 2023 के इमर्जिंग प्लयेर ऑफ द ईयर के रेस में भी भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल सबसे आगे है जिनका मुकाबला न्यूजीलैंड के रचिन रविन्द्र,श्रीलंका के दिलशान मदुशंका और साउथ अफ्रीका के जेराल्ड कोएतजी शामिल है।