Bike Race: 370 की रफ्तार भरेंगे 80 बाइकर्स..रफ्तार और रोमांच की पूरी डिटेल

खेल ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में भारत का पहला मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन हो रहा है। उक्त बाइक रेस का आयोजन 22 सितंबर से 24 सितंबर के बीच होना है। इस बाबत शहर में तमाम तैयारियां जोरों पर चल रही है।  यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे मौजूद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइक की रेसिंग के लिए ट्रैक रेडी हो गया है। 10 सितंबर को स्पेनिश कंपनी डोर्ना स्पोर्ट्स कंपनी को दे दिया जाएगा। इस आयोजन में 40 अंतरराष्ट्रीय टीमों के 80 राइडर्स अपनी स्पीड का रौब दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें: 1975 से 2019 तक के वर्ल्ड कप ‘रन मशीन’ से मिलिए

pic-social media

इस रेस इवेंट में तीन प्रकार की बाइक से रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। इसमें मोटो-2, मोटो-ई और मोटो-जीपी तीन प्रकार की रेस होंगी। मोटो जीपी सबसे ज्यादा रफ्तार वाली बाइक रेस हैं, जिसमें 370 कमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से रेस का रोमांच देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: मुश्किल समय में भी न बेचें ये चीजें, वरना होगा नुकसान
इस आयोजन को डोर्ना स्पोर्ट्स कर रही है। वहीं, राइडर्स 19 सितंबर को बीआईसी में प्रैक्टिस की शुरुआत करेंगे। इस सर्किट को तैयार करने में तकरीबन 60 करोड़ रुपए खर्च हो गए हैं। इसमें से 5.1 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए 20 करोड़ रुपए का खर्चा आया है। स्पेनिश कंपनी को हैंडओवर करने के बाद ट्रैक को बाइक रेस के फेडरेशन इंटरनेशनल डी मोटरसाइक्लिजम ऑडिट करेगा।

pic-social media

200 देशों में किया जाएगा प्रसारण
बाइक के रेस का 200 देशों में प्रसारण किया जाएगा। पुष्कर नाथ श्रीवास्तव फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स के सीईओ का कहना कि डोर्ना क्रू और मोटोजीपी टीमें 16 सितंबर से पहुंचना शुरू कर देंगी। यहां पर मोटोजीपी क्रू के 3 हजार सदस्य, बाइकर्स सहित लगभग 5 हजार विदेशी लोग शामिल होंगे।

डॉक्टर और एंबुलेंस की तैनाती
मोटो जीपी बाइक रेस के लिए डॉक्टर की 10 टीम और 20 एंबुलेंस लगाई जाएंगी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के अलावा खिलाड़ियों के रहने के स्थान के पास ही डॉक्टर अवलेबल होंगे। इस दौरान सभी तरह के विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर तक मोटो जीपी रेस होनी है। इसमें कई देशों के रेसर भाग लेंगे। स्वास्थ्य विभाग से लाइफ सपोर्ट सहित सामान्य एंबुलेंस मांगी गई है। वहीं, डॉक्टरों की टीम भी वहां मौजूद रहेगी, उसमें सर्जन, फिजिशियन सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर रखे जाएंगे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi