28 September Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: बार बार ख़राब हो रही TV..ये वास्तु दोष तो नहीं?
मेष राशि (Aries) मेष राशि के जातकों के लिए कल दिन वाणी व व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। किसी नए घर के खरीदारी करने यदि आप जा रहे थे, तो आपको उसके कागजातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव न करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपको दिखावे के चक्कर में नहीं पड़ना है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला है, क्योंकि बिजनेस में आपको कोई नुकसान होने की संभावना है, इसलिए शेयर मार्केट से जुड़े लोग भी सोच समझकर धन लगाएं। आप किसी नए काम को करने के लिए कुछ समय रूक जाएं। आपके पिताजी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होने वाली है। जीवनसाथी को कोई सेहत संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके लिए आपको भागदौड़ के साथ-साथ खर्चा भी अधिक करना होगा।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति थोड़ा कमजोर रहेगी। आपको अपने किसी परिजन की बात बुरी लग सकती है। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप कोई नया काम करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको अपनी अच्छी सोच का कार्य क्षेत्र में लाभ उठाएंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए खर्चों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप यदि कोई प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं, तो आपकी कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है। आपकी कोई नई कोशिश कामयाब रहेगी, जो जातक नौकरी में बदलाव के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें किसी दूसरी जगह ट्राई करना बेहतर रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन व्यर्थ के बाद विवाद में पढ़ने से बचने के लिए रहेगा। आपको अपने बिजनेस में कोई परिवर्तन करना अच्छा रहेगा। परिवार में आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी कुछ नए लोगों से अच्छी बात रहेगी। आपकी कोई खोई हुई वस्तु आपको प्राप्त हो सकती है। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। व्यापार में आप किसी को पार्टनर बना सकते हैं। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मुद्दा सुलझेगा और आपको अकस्मात धन लाभ की प्राप्ति होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपको खुशी देगी। यदि आपके पारिवारिक जीवन में कुछ समस्या चल रही है, तो उसके लिए आपको बड़े सदस्यों से सलाह लेने की आवश्यकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र में काम से काम मतलब रखे, तो ही बेहतर रहेगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों को किसी विशेष व्यक्ति के मिलने से खुशी होगी। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे, जिससे आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारों को आसानी से पूरा कर सकेंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई काम आपके मन का न होने से आप परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी बुद्धि और विवेक से काम लेने की आवश्यकता है। आप दूसरों के मामले में ज्यादा ना बोले और माताजी यदि आपको कोई जिम्मेदारी दें, तो आपको उसे समय रहते पूरा करने की आवश्यकता है। आपका कोई अटका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे आपको खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ घूमने फिरने जाएंगे।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के जातकों के मन में कल शांति बनी रहेगी। पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। बिजनेस में आपको चुटपुट लाभ की योजनाओं पर ध्यान दें, नहीं तो कोई बड़ा ऑर्डर भी आपके हाथ से निकल सकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको पार्टनरशिप में किसी काम को सोच विचार कर करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
ये भी पढ़ेः इस दिन से शुरू हो रहा शारदीय Navratri, जानिए पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका यदि कोई काम धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है और विद्यार्थियों को आज किसी परीक्षा में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। आप किसी नए घर की खरीदारी कर सकते हैं। आपको अपने कामों से अपने अधिकारियों को खुश करेंगे। नव विवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के जातकों के सोचे समझे काम पूरे होंगे। किसी कानूनी मामले में यदि फैसला लंबे समय से लटका हुआ था, तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आप किसी से धन उधार लेने से पहले सोच विचार अवश्य करें, क्योंकि आपको उसमे समस्या आएगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में एकाग्र होकर जुटेंगे, तभी वह कोई अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे। आपको अपने पारिवारिक समस्याओं को नजर अंदाज नहीं करना है।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप अपने घरेलू कामों को निपटाने की कोशिश में लगे रहेंगे। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपके मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता हैं। कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, जो लोग रोजगार की तलाश में परेशान चल रहे थे, उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।