28 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
28 दिसंबर को पौष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और शनिवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज देर रात 3 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 13 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। साथ ही आज शनि प्रदोष व्रत किया जायेगा। इसके अलावा आज रात 11 बजकर 39 मिनट पर शुक्र कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: जानिए किस दिशा में होना चाहिए डाइनिंग टेबल? वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों का दिन बेहद खास है। आपका दिन लाभ से भरा होगा और आपके सभी रुके कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। भूमि और जायदाद से जुड़े कामों में अच्छा मुनाफा होगा। पिता के आशीर्वाद से आपका हर काम सफल होगा और आपके लिए तरक्की के योग हैं। आपको सरकार से सम्मान मिल सकता है। शाम के समय परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है। देर रात तक सब ठीक हो जाएगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र के कामों में कुछ व्यवधान महसूस करेंगे, जिसके लिए आप अपने बॉस से बातचीत कर सकते हैं। राजनीति में आपको थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा। किसी नए काम की शुरुआत आप सोच समझकर करें, तो बेहतर रहेगा। किसी दूसरे के मामले में आप बेवजह ना बोले। विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ किसी कोर्स तैयारी भी कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों को आज अपनी बातों का ध्यान रखना चाहिए। किसी को बुरा ना लगे, इसका ख्याल रखें। अपनी जरूरतें खुलकर बताएं। अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो आज मिल सकता है। सोच-समझकर लिए गए फैसले फायदेमंद रहेंगे। शाम से रात तक किसी शुभ कार्यक्रम में समय बिताएंगे। आपके धन सम्मान में वृद्धि होगी और भाग्य का साथ मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए अपने भविष्य को लेकर कोई बड़ा प्लान करने के लिए रहेगा। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। जीवनसाथी को लेकर आप किसी डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपने यदि जीवनसाथी से कोई बात छुपाकर रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है। आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी नए काम में आप सोच समझकर हाथ बढाएं, क्योंकि उसमें कुछ समस्याएं आ सकती हैं।
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के मन में दान-पुण्य की भावना बढ़ेगी। आप ज्यादातर समय धार्मिक कामों में बिताएंगे। आत्मविश्वास से किए गए कामों में सफलता मिलेगी। रुके हुए काम थोड़ा खर्च करके पूरे हो सकते हैं। नई योजनाओं पर काम शुरू होगा। दुश्मन आपकी ताकत देखकर हार मान लेंगे। आपको लाभ होगा और कारोबार में तरक्की होगी।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहने वाला है। प्रॉपर्टी को लेकर आपकी कुछ समस्याएं बढ़ेंगी। आपको कानूनी मामलों में पड़ने से बचना होगा। अपने कर्जो को भी उतारने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको कोई टेंशन बनी रहेगी, जिसके लिए आप कुछ टेस्ट भी करवा सकते हैं। आपको अपने बिजनेस में कुछ योजनाओं के पूरा करने में भी समस्या आएगी। आपको अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखना होगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा में बदलाव का समय है। पढ़ाई में आपकी रुचि बढ़ेगी। नई चीजें सीखने में कामयाब होंगे। आप अपनी बातों को सही साबित कर पाएंगे। माता-पिता और गुरु का सम्मान करें। शाम के समय चोरी या चोट लगने से बचें। आपके सम्मान में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपका दिन सफलता के साथ बीतेगा और भाग्य साथ देगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: ऑफिस में तरक्की चाहिए तो अपनी डेस्क पर रख दें ये चीजें!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आप अपने कामों को समय से पूरा करने की कोशिश तो करेंगे, लेकिन उनमें समस्याएं आएंगी। आपका आलस्य आपको समस्या देगा। संतान की पढ़ाई-लिखाई से ध्यान हटने से उन्हें निराशा हाथ लग सकती है। आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होगी।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के ज्ञान में वृद्धि होगी। मेहनत से आपकी मनोकामना पूरी होगी। सरकार से आपको सम्मान मिल सकता है। शाम को धार्मिक कार्यों में समय बिताएंगे। शुभ कार्यों पर खर्च होगा और आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपका दिन लाभ से भरा होगा और धन सम्मान में वृद्धि होगी और आपका पूरा दिन तरक्की से भरा होगा। कहीं जरूरी काम से आपको बाहर जाना पड़ सकता है।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए कुछ नया करने के लिए रहेगा। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपको बिजनेस में आपका डूबा हुआ धन मिल सकता है। भाई-बहनों से यदि प्रॉपर्टी को लेकर कोई लड़ाई-झगड़े की स्थिति बन सकती है, तो उसमें आप अपने बड़े सदस्यों से सलाह अवश्य करें। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे आपको घबराना नहीं है।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों की कमाई बढ़ाने की कोशिशें सफल होंगी। अच्छे तरीकों से धन लाभ होगा। आज का दिन भाग्यशाली है। हर क्षेत्र में फायदा होगा। दोस्तों का साथ मिलेगा और नए दोस्त भी बनेंगे। कहीं से कोई मिलने आपके घर आ सकता है और आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपको परिवार के मामले में लाभ होगा और धन सम्मान में वृद्धि होगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने किसी काम को पूरा होने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी पूरा होता दिख रहा है। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। राजनीति में कदम बढ़ाना आपके लिए कुछ नई समस्याएं खड़ी कर सकता है, इसलिए आप किसी के कहने ने में आकर कोई कदम ना उठाएं।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

