27 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
27 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और रविवार का दिन है। एकादशी तिथि रविवार को पूरे दिन, पूरी रात पार कर सोमवार सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगी। 27 अक्टूबर को पूरे दिन, पूरी रात ब्रह्म योग रहेगा। सोमवार दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र लग जाएगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: इस दिवाली कैसे करें अपने घर की लाइटिंग, जानिए वास्तु टिप्स में…
मेष राशि (Aries) मेष राशि के लोगों का भाग्य साथ दे रहा है और आपके लिए तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और योजनाएं सफल होंगी। आप शाम के वक्त धार्मिक कार्य में भाग लेंगे और आपका दिन सफलता में बीतेगा। यदि आप व्यापार कर रहे हैं तो आपके व्यापार में कुछ नए परिवर्तन होंगे जिससे आगे चलकर आपको लाभ होगा। शाम से लेकर रात तक कारोबार में आपको अच्छा मुनाफा हासिल होगा।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। यदि आपको किसी बात को लेकर टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। नौकरी करने वाले लोगों के अधिकारों में वृद्धि होगी। आप छुटपुट लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान दें, जिससे कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। आप कहीं घूमने फिरने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप अपने विरोधियों को भी आसानी से मात दे सकेंगे।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपके रुके हुए सभी कार्य पूर्ण होंगे। आपको किसी काम में निवेश करना हो तो कर सकते हैं, आगे चलकर आपको लाभ होगा। परिवार में मनमुटाव की स्थिति रहेगी। शाम के वक्त वाहन खराब होने से आपका खर्च बढ़ सकता है। अकस्मात् खर्चा बढ़ेगा। आप इस समय में धैर्य से काम लें क्योंकि जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer) आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपका धन यदि कहीं लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह आपको मिल सकता है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी। व्यवसाय में आप कुछ नए उपकरणों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपकी इनकम में वृद्धि होगी। आपको कोई जल्दबाजी में निर्णय लेना नुकसानदायक रहेगा। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन उधार लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि के लोगों के लिए दिन काफी भाग्यशाली है और आपको बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति होने से खुशी होगी। आप अपनी शान शौकत के लिए धन का व्यय करेंगे और गरीबों की सहायता करने से आपको लाभ होगा। अपनी वाक्पटुता और कार्य कुशलता से दूसरे व्यक्तियों को प्रभावित कर पाने में सफल होंगे। आपकी रुचि धर्म-अध्यात्म में लगेगी और मन प्रसन्न रहेगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे। आपके साथी भी कामों में आपका पूरा साथ देंगे। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आपको अपने दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी। आपको अपने किसी सहयोगी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा।
तुला राशि (Libra) तुला राशि के लोगों के लिए दिन काफी व्यस्तता से भरा होगा आपको ऑफिस और समाज की ओर से वांछित सहयोग मिलेगा, परिवार की तरफ से भी शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके अधिकारों में वृद्धि होगी और उत्तरदायित्व बढ़ेगा। सब लोग आपके साहस और पराक्रम की प्रसंशा करेंगे। आपकी योजनाएं सफल होंगी और काम में मन लगेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें। आपके कुछ लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरे नौकरी के मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। संतान के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी काम को दूसरे के भरोसे नहीं छोड़ना है। कार्यक्षेत्र में कामों में कोई गड़बड़ी होने की संभावना है। माता जी की कोई पुरानी समस्या उभर सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लोगों के लिए करियर में लाभ और सफलता का दिन है और आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। कुछ समय सामाजिक क्रियाकलापों में भी आपको हिस्सा लेना पड़ सकता है। आपके भौतिक सुख सुविधाओं में कुछ कमी आ सकती है। आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। अधिक तनाव लेने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है। खान पान में विशेष नियंत्रण करके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। आपको लाभ और तरक्की हासिल होगी।
ये भी पढ़ेः November में बदलेगी ग्रहों की चाल..ये राशि वाले होंगे मालामाल!
मकर राशि (Capricorn) आज स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देना होगा। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देंगे, जिस कारण वह किसी प्रतियोगिता में भी अच्छी सफलता हासिल करेंगे। आर्थिक स्थिति पर आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रहेगा। यदि आपको किसी काम को लेकर कोई समस्या आ रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। आपको अपने कर्ज से भी काफी हद तक राहत मिलेगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होगी।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लोगों को लाभ होगा और आज का दिन आपके लिए भविष्य की नवीन संभावनाओं को लेकर आ रहा है। आपकी रुचि आध्यात्मिक और अच्छे कार्य में बढ़ेगी और आपके खानदान का नाम ऊंचा होगा। बुजुर्गों के आशीर्वाद से कार्य में सफलता मिलेगी। शाम के वक्त परिवार के लोगों के साथ आनंद की प्राप्ति करेंगे और भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे थे, तो उसमें भी आपको कुछ समस्याएं आएंगी। आप अपने परिवार में भाई बहनों व अपने पिताजी से कोई सलाह लेकर काम करेंगे, तो वही आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आने से उनकी सैलरी में भी वृद्धि होगी। आपको अपनी इनकम के सोर्स पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी आप अपने खर्चों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।