26 October Ka Rashifal

26 October Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

26 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

26 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और शनिवार का दिन है। दशमी तिथि शनिवार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर रविवार सुबह 5 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। 26 अक्टूबर को पूरा दिन, पूरी रात पार कर रविवार सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। शनिवार को सुबह 9 बजकर 46 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मघा नक्षत्र लग जाएगा। इसके अलावा 26 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 24 मिनट से पृथ्वी लोक की भद्रा है।

ये भी पढ़ेः November में बदलेगी ग्रहों की चाल..ये राशि वाले होंगे मालामाल!

मेष राशि (Aries)   मेष राशि के लोगों के लिए आर्थिक मामलों में दिन लाभ से भरा होगा। अगर आप किसी बैंक से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आपको आपके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्‍मानित किया जा सकता है। पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा एवं अच्छे मित्र भी बढ़ेंगे। आपको ससुराल पक्ष के लोगों से हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा। रात का समय आमोद-प्रमोद में बीतेगा और आपका मन काफी प्रसन्‍न रहेगा।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए आध्यात्म के कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा। दोस्तों के साथ आप कुछ मौज मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। आपकी सुख-सुविधाओं में भी इजाफा होगा। धन को लेकर यदि कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लोगों को करियर में सफलता मिलेगी और बेहतर होगा कि आप फिजूल के खर्चे से बचें। यदि आप किसी शारीरिक रोग से पीड़ित हैं तो सावधान रहे और समय पर दवा खाएं। आप समाज के लिए जो कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं उसमें कुछ लोग बाधा पैदा कर सकते हैं। आपको संतान पक्ष के लोगों से हर्षवर्धक समाचार मिलेगा और आपका मन काफी प्रसन्‍न होगा।

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। दान-पुण्य के कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। किसी विपरीत परिस्थिति में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। नौकरी में यदि आपको कुछ समस्या चल रही है, तो आप किसी दूसरी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको किसी से किए हुए वादे को भी पूरा करना होगा। आपकी संतान आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों का भाग्‍य साथ देगा और दिन आपके लिए मिश्रित फलकारक है। आपको मानसिक शांति और खुशी प्राप्‍त होगी और रुके कार्य पूर्ण होंगे। माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में राहत मिलेगी। ससुराल पक्ष से किसी कारण से आपकी नाराजगी हो सकती है। सावधान रहें और मधुर वाणी का प्रयोग करें। वरना आपके संबंधों में कड़वाहट आ सकती है।

कन्या राशि (Virgo)  आज के दिन आपके लिए प्रेम व स्नेह की भावना आपके मन में रहेगी। आपकी इनकम बढ़ेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे और आपको प्रमोशन दे सकते हैं। आप संतान को कहीं घूमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी।

तुला राशि (Libra)  तुला राशि के लोगों के लिए दिन शुभ फलकारक है। आपके अधिकार और संपत्ति में वृद्धि होगी। आज कारोबार से जुड़े कुछ नए कार्यों में इनवेस्ट करना पड़े तो शुभ रहेगा। आपको आगे चलकर लाभ होगा और भरपूर सफलता प्राप्‍त होगी। आपकी योजनाएं सफल होंगी और कारोबार में तरक्‍की होने के योग हैं।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप उन्नति की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपका कोई मित्र आपके घर में मुलाकात करने आ सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को किसी एक्सपर्ट की राय लेकर ही निवेश करना बेहतर रहेगा। आपको कोई फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप सुखद समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आपका दिन सफलता से भरा होगा। धार्मिक कार्य में आपकी रुचि बढ़ेगी और भाग्‍य का साथ मिलेगा। भाग्य की ओर से भी आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आपको भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। सावधान रहें और अपने खाने पर नियंत्रण रखें। आपको धन लाभ होगा और आपकी योजनाएं पूर्ण होंगी।

ये भी पढ़ेंः Dhanteras 2024: धनतेरस पर भूलकर न खरीदें ये वस्तुएं…वरना सालभर पैसों की रहेगी दिक्कत…

मकर राशि (Capricorn)   मकर राशि के जातक के लिए आज का दिन इनकम के सोर्स को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ किसी डिनर डेट पर जा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानना होगा, क्योंकि उनमें कुछ आपके शत्रु हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके कामों में वृद्धि कर सकते हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आपको किसी नई नौकरी के मिलने की भी संभावना है।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के लोगों को करियर के मामले में लाभ होगा और आप जो भी कार्य अपने करियर को लेकर करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्‍त होगी। आप सीमित और आवश्यकतानुसार ही व्यय करें। अपने परिजनों से आपको सहयोग मिलेगा। सांसारिक सुख भोग, नौकर चाकरों का सुख पूर्ण रूप से मिलेगा। शाम से लेकर रात तक आपको हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा। इसमें आपको मन के अनुसार सफलता प्राप्‍त होगी।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको कार्यक्षेत्र के कामों में कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होती दिख रही है। आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपकी कोई चीज खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती है। आप किसी को भी बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो आपको उसमें समस्या होगी। किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले आप अपने पिताजी से सलाह अवश्य करें।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।