Noida की इस सोसायटी में AOA के ख़िलाफ़ सड़क पर 250 रेजिडेंट्स

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News : नोएडा की एक सोसायटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर-75 स्थित जेएम अरोमा सोसाइटी (JM Aroma Society) के निवासियों का गुस्सा AOA के खिलाफ फूटा है। सोसाइटी के लोगों ने वर्तमान एओए और उनकी गलत नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर गाजियाबाद (Ghaziabad) में स्थित उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में सुनवाई होनी थी, लेकिन एओए (AOA) पक्ष मौके पर पहुंचा ही नहीं। इस तरीके से जेएम अरोमा सोसाइटी के लगभग 250 निवासियों को चिलचिलाती गर्मी में उप-रजिस्ट्रार (Sub-Registrar) कार्यालय जाना पड़ा। एओए (AOA) की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में मुख्य रूप से गौरव भदौरिया, देवेन्द्र सिंह और ललित ओझा समेत सोसाइटी के लगभग 250 लोग शामिल रहे।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः नोएडा में 100 से ज्यादा बिल्डिंग पर गिरेगी ग़ाज़..अथॉरिटी जारी कर रही नोटिस

Pic Social Media

इन 4 लोगों पर लगाया आरोप

निवासियों ने उप-रजिस्ट्रार ऋषभ अग्रवाल के सामने पूरा मामला रखा और अपनी व्याख्या दी। निवासियों ने कहा कि एओए ने पिछले 5 साल से नियमानुसार चुनाव नहीं कराए हैं। चार लोग दीपक चौहान, जितेन्द्र भारती, आरबी जैन और हरीश शर्मा पिछले चार-पांच सालों से किसी न किसी पद पर बने हुए हैं। निवासियों का यह आरोप है कि जीबीएम में चुनाव से पहले नियुक्त चुनाव समितियां भी उनकी सहमति के बिना बनाई जाती हैं।

हर समस्या का होगा समाधान

इस मामले को गंभीरता और निवासियों की परेशानी को समझते हुए उप-रजिस्ट्रार (Sub-Registrar) ने इस मुद्दे पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि निवासियों के साथ कोई अन्याय नहीं होने पाएगा और मामले की जल्द सुनवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुनवाई पूरी होने तक कार्यकारी अध्यक्ष सोसायटी में बिजली, पानी और सफाई जैसी किसी भी आवश्यक सुविधा को सुचारू रूप से चलाने के लिए बाध्य होंगे।

पहले भी हुई थी शिकायत

इस मामले को लेकर निवासियों ने पहले भी उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में पांच शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। निवासियों का आरोप है कि सोसायटी के निवासी राहुल शर्मा पिछले 5 सालों से लगातार चुनाव समिति के सदस्य हैं और समय-समय पर उन पर चुनाव परिणामों को प्रभावित करने का आरोप भी लगाया है।