25 December 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
25 दिसंबर 2025 को पौष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और गुरुवार का दिन है। पंचमी तिथि गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगी। 25 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 18 मिनट तक धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद श्रवण नक्षत्र नहीं बल्कि शतभिषा नक्षत्र शुरू हो जाएगा जो पूरा दिन और रात तक रहेगा।

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम बेहतर रहेंगे। जो आपको खुशी देंगे। आप कार्यक्षेत्र में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। परिवार में एकजुटता बनी रहेगी, लेकिन आपकी कोई इन्कम बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर टेंशन हो सकती है। आपका कोई मित्र आपसे इन्वेस्टमेंट को लेकर बातचीत कर सकता है।
वृष राशि (Taurus) आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा। किसी देवस्थान की यात्रा से मन को सुकून मिलेगा। कानूनी विवाद में सफलता, स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। दिन के उत्तरार्ध में उलझनों के बावजूद पराक्रम में वृद्धि होगी। परिवार में हर्ष मंगलमय परिवर्तन व मनोरथ सिद्धि होगी। कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा और आपको अपनी बिजनेस में अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखने की आवश्यकता है और यदि आपको कोई निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो उसमें आप थोड़ा ध्यान देकर ही इन्वेस्टमेंट करें। आपके रुके हुए काम बनने की संभावना है। राजनीति मे कदम बढ़ा रहे लोगों को थोड़ा सावधान रहना होगा, क्योंकि लोग आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन काफी सृजनात्मक है, जो भी काम लगन के साथ करेंगे आज उसका फल उसी समय मिल सकता है। अधूरे काम निपट जाएंगे, महत्वपूर्ण चर्चाएं होंगी। ऑफिस में अपने विचारों के मुताबिक माहौल बन जाएगा और आपके साथी भी आपका सहयोग करेंगे। रात्रि में विवाह शादी में जाने का अवसर मिल सकता है।
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं, तो इसकी खरीदारी आसानी से कर सकते हैं। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आप अपने पिताजी से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि आपकी मन में किसी काम को लेकर कोई संशय चल रहा है, तो उस काम में आप बिल्कुल आगे ना बढ़ें। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Mahalakshmi Rajyog 2026: नए साल में बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, कई राशियों की बदलेगी किस्मत!
कन्या राशि (Virgo) आज आपसी वार्ता व्यवहार में संयम व सावधानी बरतें। आस-पास के लोगों से टकराव की नौबत न आए इस बात का ध्यान रखें। किसी शुभ मंगल कार्य की चर्चा हो सकती है। भाग्य पर भरोसा रखें और आत्म विश्वास के साथ कार्य करें। रात के समय स्थिति में और भी सुधार होगा।
तुला राशि (Libra) आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कोई निर्णय लेने के लिए रहेगा, जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। किसी सरकारी मामले में आप लापरवाही दिखा सकते हैं। आपके धन-धान्य में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप दिखावे के चक्कर में ना पड़ें, नहीं तो इससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
वृश्चिक राशि (Scorpio) माली हालत की बात करें तो आज का दिन काफी मजबूत है। दिनभर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। ऐसे में आपके लिए कार्यशील रहना आवश्यक है। परिवार में सुख शांति और स्थिरता का आनंद उठाएं। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सकें तो आगे चलकर लाभ होगा। काम में नई जान आएगी।
मकर राशि (Capricorn) आज आप किसी से लेनदेन थोड़ी समझदारी दिखाते हुए करें, क्योंकि आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप अपने काम पर फोकस बनाकर रखने की पूरी कोशिश करें। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। यदि आपको कोई शारीरिक समस्या लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उसके लिए आपको कुछ टेस्ट आदि करने पड़ सकते हैं।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन सावधानी और सतर्कता का है। बिजनेस के मामले में थोड़ा सा जोखिम उठायें तो बड़ा लाभ होने की आशा है। रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में हाथ आजमाएं। किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। नया मौका आपके आसपास है, उसे पहचानना आपके हाथ में है।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
कुंभ राशि (Aquarius) आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आप अपनी अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे। राजनीति में भी आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी सहयोगी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा। परेशानियों को धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से सुधार कर ठीक किया जा सकता है। अपनी बुद्धि का प्रयोग करके आप वह सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपको अभी तक कमी रही है। किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर सकें तो शुभ रहेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। ख़बरी मीडिया किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

