25 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज 25 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि है। इस तिथि पर उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा। आज के दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57 – 12:48 रहेगा। राहुकाल सुबह 7:35 – 9:10 मिनट तक रहेगा।

मेष राशि (Aries) बिजनेस के मामले में आपको कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा और समाज में विशेष मान-सम्मान प्राप्त होगा। भौतिक विकास के भी अच्छे योग बन रहे हैं और आर्थिक मामलों में आपको लाभ कमाने के सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। परिवार का माहौल सुखदायक बना रहेगा और आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। विरोधियों से आप कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। आपका कोई करीबी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आप अपने आत्मविश्वास को मजबूत करके कामों में आगे बढ़ें। आपके परिवार में चल रही समस्याएं आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगी। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi: 500 साल बाद गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत!
मिथुन राशि (Gemini) आपका दिन काफी रचनात्मक रहने वाला है और कार्यक्षेत्र में आप किसी रचनात्मक कार्य में रुचि दिखा सकते हैं। इसी को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। नौकरी करने वालों को भी कार्यस्थल पर अपने पसंद का कार्य करने को मिल सकता है, जिसे करने में आपका पूरा मन लगेगा। व्यापार को लेकर नई योजनाएं बन सकती हैं और किसी सीनियर का सहयोग मिलने की भी संभावना है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आएगा। आप मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खूब पसंद आएंगे। राजनीति में आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति होने से मन काफी खुश होगा। आप किसी से किए हुए वादे को भी आसानी से पूरा कर सकेंगे। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा। किसी पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा।
सिंह राशि (Leo) आपका दिन सामान्य से कम अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको किसी भी अनावश्यक विवाद या बहस की स्थिति से बचना होगा, अन्यथा नुकसान हो सकता है। विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर वाणी पर संयम रखना जरूरी होगा। लेकिन आत्मविश्वास के साथ काम करने से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है और शाम होते-होते स्थिति बेहतर होने लगेगी।
कन्या राशि (Virgo) आज के दिन आपको किसी बड़े प्रोजेक्ट के मिलने से काफी खुशियां रहेगी। कारोबार में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से थोड़ा दूरी बनाकर रखनी होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आप संतान को किसी नए कोर्स में दाखिला दिला सकते हैं। आपका अपनी माताजी की सेहत में गिरावट आने से मन परेशान रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
तुला राशि (Libra) व्यापार के मामले में दिन लाभकारक रहने वाला है और कार्यक्षेत्र में लंबे समय से कोई समस्या या विवाद चल रहा था, तो अब उससे भी छुटकारा मिल सकता है। आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ मिलने की संभावना है। लेकिन प्रॉपर्टी के किसी मामले में परिवार के सदस्य के साथ मतभेद पैदा हो सकते हैं। ऐसे में सोच-समझकर फैसले लेना जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में लक्ष्मी-कुबेर की लगाएं तस्वीर, धन की कमी नहीं होगी!
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा। सेहत में यदि कोई समस्या चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज बिल्कुल ना करें। आपको काम को लेकर किसी दूसरे पर डिपेंड नहीं रहना है, वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको अपने काम को लेकर यदि कोई आइडिया आये, तो आप उसे तुरंत अपने बिजनेस में न लगाएं, जिससे कि आने वाले समय में आपकी योजनाएं बेहतर लाभ दें।
मकर राशि (Capricorn) व्यापार के मामले में साझेदारी में किए हुए किसी काम से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्यों को दिए गए समय पर पूरा करना होगा। इससे कुछ घरेलू कार्यों को पूरा करने का भी मौका मिल सकता है। नौकरी करने वालों का दिन सामान्य रहेगा, लेकिन आपको कई काम एक साथ करने की स्थिति से बचना होगा, अन्यथा परेशानी हो सकती है।
धनु राशि (Sagittarius) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से खुशी होगी। उनके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। कोर्ट-कचहरी से कोई संबंधित कोई मामला आपको परेशानी दे रहा था, तो वह भी दूर होगा। इनकम के सोर्स बढ़ेंगे। आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए समस्या बन सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius) व्यापार के मामले में दिन सुखद रहने वाला है और आपको लाभ कमाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान हो सकता है। ऐसे में सोच-समझकर ही निर्णय लेना बेहतर होगा। आपके सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिसका असर कामकाज पर भी पड़ेगा। ऐसे में खान-पान में कोई लापरवाही न बरतें।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए शांतिपूर्वक कामों को करने के लिए रहेगा। आप जल्दबाजी में कोई फैसला न लें। आपके सामने काम को लेकर कुछ चुनौतियां आएंगी, लेकिन आपको उनमें अच्छी सफलता मिलेगी। जिससे आपका मन भी काफी खुश होगा। पारिवारिक रिश्तों में आपको स्थिरता बनाए रखनी होगी। आपको किसी मनचाही सफलता के मिलने से परिवार के सदस्य भी काफी खुश होंगे। नौकरी को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों के कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।

