उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 22 और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) बनाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) दिसंबर तक इसके लिए जमीन आवंटित करेगा। ये प्लॉट 2300 वर्ग मीटर से लेकर 12000 वर्ग मीटर तक के हैं। प्राधिकरण इनका आवंटन नीलामी के जरिये करेगा। इससे प्राधिकरण को 1200 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Supertech एमरॉल्ड कोर्ट का मामला एक बार फिर गर्म..पढ़िए क्यों?
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City का हैरान करने वाला वीडियो
ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टर में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं है। प्राधिकरण ने इन सेक्टर की पहचान कर ली है। इसके अलावा कुछ और सेक्टर में पहले से कॉमर्शियल प्लॉट बचे थे। प्राधिकरण ने इन सभी प्लॉटों को शामिल करते हुए एक योजना निकाली है। प्राधिकरण ने 22 कॉमर्शियल प्लॉट की योजना निकाली है। इसमें पहली दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा। 8 दिसंबर तक इसमें आवेदन जमा कर सकते हैं। इन प्लॉटों का आवंटन नीलामी के जरिये किया जाएगा। हालांकि, प्राधिकरण ने अभी नीलामी की डेट घोषित नहीं की है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीते शुक्रवार को यह योजना लॉन्च की है। योजना के तहत इन प्लॉटों में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे। इनके बनने से इन सेक्टर में रहने वाले लोगों को उनके घर पास ही उनका घरेलू सामान मिल सकेगा। उन्हें दूसरे सेक्टर की ओर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। कई सेक्टर के लोग शोपिंग कॉम्प्लेक्स की मांग भी कर रहे थे। अब यह योजना आने से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन सकेगा।
पीडा में होटल खोलने के लिए बड़े ग्रुप तैयार
यमुना प्राधिकरण ने होटल के प्लॉटों की योजना निकाली है। इस योजना में थ्री स्टार, फोर स्टार और फाइव स्टार श्रेणी के होटल खोले जा सकेंगे। प्राधिकरण के सेक्टर-28 में ये प्लॉट हैं। यहां से जेवर एयरपोर्ट बिल्कुल पास है इसको देखते हुए यहां होटल खोलने के लिए आईटीसी ग्रुप, ललित ग्रुप आदि ने इच्छा जताई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को उम्मीद है कि यहां होटल के लिए बड़े ग्रुप आएंगे। इसके लिए कई ग्रुप ने उनके संपर्क में भी हैं। उन्होंने बताया कि योजना में आवेदन करना होगा। इस योजना में नीलामी के जरिये प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
इन सेक्टर के लोगों को सुविधा मिलेगी
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की इस योजना में 2313 वर्ग मीटर से लेकर 12000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। ये प्लॉट सेक्टर- 10, सेक्टर-12, टेकजोन-3, इकोटेक-12, अल्फा-2 और डेल्स-2 में हैं। सेक्टर-10 में चार, सेक्टर-12 में छह, टेकजोन-3 और इकोटेक-12 में एक-एक, सेक्टर अल्फा-2-पांच और सेक्टर डेल्टा-2 में पांच प्लॉट हैं।
एनजी रवि कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि ग्रेटर नोएडा ईस्ट और वेस्ट में कॉमर्शियल प्लॉटों की योजना निकाली गई है। इस योजना में 22 प्लॉट हैं। इनका आवंटन नीलामी के जरिये किया जाएगा। इन प्लॉट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन सकेंगे।