Punjab की मान सरकार राज्य के विकास और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ-साथ राज्य के जानवरों के कल्याण पर भी ध्यान दे रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) राज्य के विकास और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ-साथ राज्य के जानवरों (Animals) के कल्याण पर भी ध्यान दे रही है। इसी कड़ी में राज्य में 21वीं पशुगणना (Animal Count) की प्रक्रिया शुरू की गई है। पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने मुक्तसर साहिब जिले से इस जनगणना की शुरुआत की। इस अवसर पर मंत्री ने बताया कि इस जनगणना (Census) में कुल 16 अलग-अलग प्रजातियों के पशु और मुर्गों की गिनती की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कपूरथला पहुंचे, बोले- अस्पतालों में पेशेंट फैसिलिटी सेंटर होंगे स्थापित
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
डिजिटल तरीके से होगी गणना
मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि इस बार की जनगणना में पशुपालन में महिलाओं की भूमिका का भी ध्यान रखा जाएगा। यह जनगणना डिजिटल तरीके से की जाएगी, जो कि साल 2019 के बाद दूसरी बार डिजिटल रूप से हो रही है। गणनाकार मोबाइल ऐप का उपयोग कर पशुओं की नस्ल और उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी एकत्र करेंगे। इस दौरान गणनाकार करीब 65 लाख घरों में जाकर पशुओं की नस्ल और विशेषताएं दर्ज करेंगे।
व्यापक तैयारी के तहत हुआ काम
पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने बताया कि इस विशाल सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए विभाग ने 1 राज्य नोडल अधिकारी, 5 क्षेत्रीय नोडल अधिकारी, 23 जिला नोडल अधिकारी, 392 पर्यवेक्षक और 1962 गणनाकारों की नियुक्ति की है।
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘आप’ पार्टी ने रचा इतिहास, बनी 94 सीटों वाली सबसे बड़ी पार्टी
पालतू कुत्तों की भी होगी गिनती
यह जनगणना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार पालतू कुत्तों (Pet Dogs) की भी नस्ल के हिसाब से गिनती की जाएगी। इसके साथ ही, गौशालाओं में रहने वाले मवेशियों और खानाबदोश जनजातियों द्वारा पाले जाने वाले जानवरों की गिनती अलग से की जाएगी। जनगणना के दौरान पशुधन क्षेत्र पर किसानों की निर्भरता के बारे में जानकारी भी इकट्ठा की जाएगी, साथ ही मुर्गी पालन और पशुपालन उपकरणों से संबंधित जानकारी भी एकत्र की जाएगी।