21 August 2025 Ka Rashifal

21 August 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

21 August 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

आज दिनांक 21 अगस्त दिन गुरुवार है। ऐसे में आज तिथि के देवता भगवान शिव जबकि दिन के देवता भगवान विष्णु होंगे। और आज के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात स्वराशि कर्क में बुध के साथ होगा। ऐसे में आज के दिन गौरी योग का संयोग बनेगा। और साथ ही आज के दिन चंद्रमा, शुक्र और बुध के बीच कर्क राशि में युति संबंध बनेगा जिससे त्रिग्रह योग निर्मित होगा। और तो और गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बन जाने से गुरु पुष्य योग भी बनेगा। ऐसे योगों में किया गया कोई भी शुभ कार्य, जैसे खरीदारी, निवेश, विद्या या पूजा, विशेष फल प्रदान करता है।

मेष राशि (Aries)  आज के दिन मिश्रित परिणामों से भरे रहेगा। व्यापार के सिलसिले में यात्रा करने से सामान्य लाभ मिलने की संभावना है। ऐसे में अभी के लिए आप इन्हें टाल भी सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी उच्च अधिकारी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। ऐसे में शांति और धैर्य बनाए रखना जरूरी होगा। साथ ही, कटु वाणी का प्रयोग करने से भी बचें। लेकिन, दिन बीतने के साथ-साथ आपको किसी योजना के पूरे होने से लाभ मिल सकता है और परिवार में मेहमान दस्तक दे सकते हैं।

वृष राशि (Taurus)   आज आपके धन के नए-नए रास्ते खुलेंगे और आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी। रिश्तो में यदि कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो उसको भी दूर करने की संभावना है। आपको अपनी संपत्ति से जुड़ी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में ढील ना दें, तभी उसमें भी आपको जीत मिलेगी। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा, जो लोग रिलेशनशिप में है, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिलेगी और आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: बरकत चाहिए तो भूलकर भी इन जगहों पर न रखें पैसे, नहीं तो आ जाएगी कंगाली!

मिथुन राशि (Gemini)   राजनीति से जुड़े लोगों को कुछ रुकावटों और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला सोच-समझकर लेना बेहतर होगा। आर्थिक मामलों में भी सतर्क रहने की रहने की जरूरत है, अन्यथा नुकसान हो सकता है। नौकरी करने वालों का दिन सामान्य रहेगा। लेकिन परिवार की किसी बात से आपका मन थोड़ा परेशान रह सकता है।

कर्क राशि (Cancer)   आज का दिन आपके लिए किसी नए मकान आदि की खरीदारी के लिए रहेगा। आपका किसी नई प्रॉपर्टी को खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। आपको अपनी आय और व्यय को ध्यान में रखकर खर्च करना बेहतर रहेगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधा दूर होंगी। आप यदि किसी को धन उधार देंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई सलाह मशवरा ले सकते हैं। जीवनसाथी से आपकी किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है।

सिंह राशि (Leo)   कारोबार और नौकरी के मामले में दिन मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको कामकाज को लेकर सावधान रहना होगा और सोच-समझकर फैसले लेने से लाभ प्राप्त हो सकता है। समाज में भी सम्मान बढ़ेगा। नौकरी करने वालों को प्रमोशन का अच्छा अवसर मिल सकता है। कार्यस्थल पर कुछ बाधाएं होते हुए भी आप आसानी से अपने सारे काम पूरे कर लेंगे।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपको अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान देना होगा। आप किसी अजनबी से जरूरी बातें शेयर ना करें। कोर्ट कचहरी से संबंधित मामलों को लेकर आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। आपकी कोई शारीरिक समस्या बढ़ सकती है, जिसको लेकर आपको टेंशन अधिक रहेगी। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको अपने सीनियर्स का कामों में पूरा साथ मिलेगा।

तुला राशि (Libra)  आज का दिन उत्तम रहने वाला है और आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। सांसारिक सुख के साधनों में बढ़ोतरी होने के भी योग हैं और व्यवसाय के मामले में किए गए प्रयासों से उत्तम लाभ प्राप्त हो सकता है। नौकरी करने वालों का दिन भी अच्छा रहने वाला है और परिवार में जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन यात्रा के समय सावधान रहें क्योंकि किसी मूल्यवान वस्तु के खोने का डर है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: ब्रह्म मुहूर्त में कभी भूलकर भी ना करें ये गलतियां!

वृश्चिक राशि (Scorpio)  आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय पुरानी यादों को साझा करने में व्यतीत करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके कुछ काम आसानी से बनेंगे। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे।

मकर राशि (Capricorn)   व्यापार में आपको किसी नई डील से अचानक धन लाभ प्राप्त हो सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। लेकिन कुछ मामलों में आपको समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। परिवार में जीवनसाथी या संतान की अचानक तबियत खराब होने से तनाव बढ़ सकता है। लेकिन आपको वाहन चलाते समय ज्यादा टेंशन लेने से बचना होगा।

धनु राशि (Sagittarius)  आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए अच्छा रहेगा। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय न ले, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा हो सकता है। आपके कामों में कुछ चुनौतियां आएंगी, जिनसे आपको घबराना नहीं है। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी काम को लेकर कहीं बाहर जा सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको काम को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius)  आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है, जिससे मन बेहद खुश रहेगा। आर्थिक मामलों में भी दिन बेहतरीन रहने वाला है और आपको बड़ी मात्रा में धन लाभ प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आप किसी यात्रा पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। वहीं, अगर जीवनसाथी के साथ कुछ दिनों से तनाव चल रहा था तो वह भी अब दूर होगा।

मीन राशि (Pisces)   आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके अंदर अच्छी ऊर्जा रहने से आपका मन काफी खुश रहेगा और आपको टेंशनों से भी छुटकारा मिलेगा। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव खुब पसंद आएंगे। आपकी उनसे खूब पटेगी। विद्यार्थियों को यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसका परिणाम आ सकते हैं। आपकी सेहत को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी सुधार होगा। माता-पिता को आप कही घूमाने-फिराने लेकर जा सकते हैं।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।