13 December Ka Rashifal

13 December Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

13 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

13 दिसंबर को मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि शुक्रवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि शुक्रवार शाम 7 बजकर 41 मिनट तक रहेगी। 13 दिसंबर को दोपहर पहले 11 बजकर 54 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही 13 दिसंबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट तक भरणी नक्षत्र रहेगा उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र लग जाएगा। इसके अलावा शुक्रवार को प्रदोष व्रत है।

ये भी पढ़ेः Vastu Tips: घर में खुशहाली लाने वाला फूल

मेष राशि (Aries)  मेष राशि वालों का दिन उत्साह और सफलता से भरा होगा। महत्वाकांक्षी लोगों को सफलता प्राप्‍त होगी। यात्रा का योग बन रहा है। किसी वरिष्ठ अधिकारी से विवाद हो सकता है। कानूनी मामले उलझ सकते हैं। शाम के समय बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। मेहमानों के आने से खर्च बढ़ सकता है, लेकिन तरक्की के भी अच्छे योग हैं।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए किसी नए वाहन की प्राप्ति के लिए रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ सूचना सुनने को मिलती रहेगी। आज आपकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपको पूरी तवज्जो देंगे और आपके प्रमोशन की बात को भी आगे कर सकते हैं। यदि आपने किसी नई प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने का सोचा था, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि वालों के लिए दिन सफलता और तरक्की से भरा रहेगा। व्यापार में भाग्य का साथ मिलेगा और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर बाद किसी काम में व्यस्त रहेंगे। धार्मिक कार्य से लाभ होगा। शाम को किसी शुभ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं और आपका दिन सफलता और तरक्‍की से भरा होगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कर्क राशि (Cancer)   आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। आपके बॉस कार्यक्षेत्र में आपको कोई नया पद दे सकते हैं। आप अपनी जॉब में भी चेंज करने के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं। आपको अपने कामों की योजना बनाकर करने की आवश्यकता है, तभी वह पूरी हो सकती हैं। सहयोगी आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि वालों के लिए दिन भाग्यशाली रहेगा। चल रहे कार्यों में सावधानी बरतें। आपको पदोन्नति के अवसर मिलेंगे और लाभ होगा। सोचे हुए काम पूरे होंगे और आपका दिन आराम से बीतेगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा। धन में वृद्धि होगी और व्यापार में भी लाभ होगा। आपके लिए तरक्‍की के योग बन रहे हैं और कारोबार में धन से जुड़ी योजनाएं सफल होंगी।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपके जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपको अपने धन को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है, क्योंकि आपके खर्च बेतहाशा बढ़ेंगे। आप शान-शौकत की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपके घर किसी नए मेहमान के आने से आप खुश रहेंगे। परिवार में एकजुटता नजर आएगी। आप अपने मन में ईष्या की भावना ना रखें।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: ऑफिस टेबल पर ना रखें ये पौधे..तरक्की में बन सकते हैं रोड़ा!

तुला राशि (Libra)  तुला राशि वालों के लिए करियर में लाभ और सफलता का दिन है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और तरक्की करेंगे। व्यावसायिक प्रयास सफल होंगे और मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। शाम से रात तक कीमती सामान के चोरी होने का डर है। आपको सावधान रहने की सलाह है। अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें और किसी के साथ बिना वजह के विवाद में पड़ने से बचें।

वृश्चिक राशि (Scorpio)   आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपके मन में यदि किसी बात को लेकर संशय बना हुआ है, तो आप उस काम में बिल्कुल आगे न बढे़ं। यदि आप किसी प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा पूरी होगी। यदि आपने कोई निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो वह आपको समस्या दे सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों की अपने साथी से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है।

धनु राशि (Sagittarius)   धनु राशि वालों के लिए दिन सफलता और तरक्की से भरा रहेगा। आसपास का माहौल काफी सकारात्‍मकता से भरा होगा। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद करने से कुछ परेशानी हो सकती है। रात का समय आनंद में बीतेगा और धन में वृद्धि होगी। परिवार के साथ बाहर घूमने का मौका मिलेगा। दिन खुशहाली में बीतेगा। आपकी योजनाएं सफल होंगी और मान सम्‍मान की प्राप्ति होगी।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी को धन उधार देने से बचें। यदि आपने शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट का सोचा है, तो उसके लिए आप किसी वरिष्ठ सदस्य से राय अवश्य लें। घर परिवार में चल रही समस्याएं फिर से सिर उठाएंगी। जो आपको थोड़ी टेंशन तो देगी, लेकिन आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में भी व्यतीत करेंगे। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।

कुंभ राशि (Aquarius)  आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपके किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसके लिए उन्हें अपने सीनियर से सलाह लेनी पड़ेगी। बिजनेस में आपकी किसी पुरानी योजना से आपको अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आपको खुशी होगी।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप कामों को करने में काफी जल्दबाजी दिखाएंगे। आपके रुके हुए काम भी पूरे होंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। माता-पिता की सेवा के लिए आप कुछ समय निकालेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होगी।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।