12 October Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
3 अक्तूबर से शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है, जिसका समापन 12 अक्तूबर को होगा। जो लोग पूरे नवरात्रि उपवास रखते हैं, उन्हें दशमी तिथि में व्रत का पारण करना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, जो भक्त पूरे नवरात्रि व्रत करते हैं, उन्हें नवमी तिथि समाप्त होने के बाद दशमी तिथि में व्रत का पारण करना चाहिए। इस साल नवमी तिथि 12 अक्टूबर को सुबह 5:56 बजे समाप्त हो जाएगी, इसके बाद दशमी तिथि की शुरुआत होगी। इसलिए 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे के बाद व्रत का पारण कर सकते हैं।
कैसे करें पारण?
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि जो भक्त पूरे नवरात्रि का व्रत रखते हैं, वे 12 अक्टूबर को सुबह 6 बजे के बाद दशमी तिथि प्रारंभ होते ही स्नान करें, फिर विधि-विधान से माता दुर्गा की पूजा करें, आरती करें, क्षमायाचना करें और दान करें। इसके बाद माता का प्रसाद ग्रहण करके ही व्रत का पारण करें। तामसिक भोजन करके व्रत का पारण भूलकर भी न करें, वरना आपका पूरा व्रत निष्फल हो जाएगा।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: दिवाली से पहले घर से बाहर फेंक दें ये चीजें
मेष राशि (Aries) मेष राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। एक तरफ आपको अपने काम में सफलता मिलेगी, लेकिन दूसरी तरफ आपको कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आपको अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आप दूसरों की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश में खुद को नजरअंदाज कर सकते हैं। ऐसे में आपको थोड़ा सा सूझबूझ से काम लेने की सलाह है।
वृष राशि (Taurus) आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना होगा, नहीं तो आपकी समस्याएं बाद में बढ़ने लगेंगी। आप कुछ अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखें। आपका मन कामकाज में थोड़ा कम लगेगा। किसी बात को लेकर आपकी लोगों से खटपट होने की संभावना है। आप किसी वाद-विवाद की स्थिति में धैर्य बनाए रखें। किसी से कोई बात आपको सोच समझकर बोलनी होगी।
मिथुन राशि (Gemini) मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्यशाली रहेगा। काफी समय से रुका हुआ कोई काम पूरा होने से आपको खुशी मिलेगी। इस खुशी में आप अपने परिवार वालों को भी शामिल करेंगे। संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। व्यापार में भी आपको सफलता मिलेगी। संतान के करियर में हो रही तरक्की को देखकर आप खुश होंगे। कोई शुभ समाचार मिलने से आपका मनोबल बढ़ेगा। भाग्य आपके साथ है, बस आपको अपनी मेहनत जारी रखनी है।
कर्क राशि (Cancer) आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। महिला मित्रों से आपको सावधान रहना होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे, क्योंकि वह आज बढ़ सकते हैं। आपकी किसी गलती के लिए कार्यक्षेत्र में आपको अपने अधिकारियों से डांट खानी पड़ सकती है। यदि आप कहीं घूमने फिरने जा रहे हैं, तो उसमें आप अपने कामों पर पूरा ध्यान दें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सिंह राशि (Leo) सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आपको अपने हर काम में किस्मत का साथ मिलेगा। लेकिन कार्यक्षेत्र में कोई आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए सावधान रहें। सांसारिक सुखों पर खर्च होगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी। पुराना मनमुटाव खत्म होगा और रिश्ते बेहतर होंगे। नया परिचय दोस्ती में बदलेगा और उससे आगे चलकर आपको फायदा होगा।
कन्या राशि (Virgo) आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। यदि आपकी कोई मन की इच्छा अटकी हुई थी, तो वह आज बाहर आ सकती है। आपको अपने सहयोगियों से कोई भी बात सोच समझकर बोलनी होंगी। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आप अपने शौक की चीजों पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। कोई लेनदेन यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह आज हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
तुला राशि (Libra) तुला राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता भरा रहेगा। लेकिन आपको अपनी मेहनत से ही सफलता मिलेगी। आय कम और खर्च ज्यादा होने से आपका मन थोड़ा खराब हो सकता है। किसी काम के लिए आपको व्यर्थ में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपके छिपे हुए दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। सूर्यास्त के बाद आपको थोड़ी राहत मिलेगी और आपका मन प्रसन्न रहेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपके मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। जीवनसाथी के करियर में चल रही समस्याओं से काफी हद तक राहत मिलेगी। आपको किसी काम को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके सभी काम आसानी से पूरे होंगे। आपके विरोधी सतर्क रहेंगे, लेकिन उन्हें आप आसानी से मात दे सकेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
ये भी पढ़ेः Dussehra 2024: दशहरे पर करें ये उपाय, धन-धान्य की होगी प्राप्ति
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि वालों के लिए करियर में सफलता के योग हैं। आपके घर में धन-धान्य में वृद्धि होगी। व्यापार में आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपको तरक्की मिलेगी। धन लाभ होगा और आपके दुश्मन आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। आपकी मनोकामना पूरी होगी और आपके सारे काम पूरे होंगे। किसी शुभ कार्य या मांगलिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। यदि आपको किसी बात को लेकर टेंशन या उलझन चल रही थी, तो उससे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आपकी संतान भी आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकती है और कार्यक्षेत्र में भी आपको अपने कामों को लेकर ज्यादा समस्या नहीं आएगी। आपके सभी काम आसानी से पूरे होते चले जाएंगे। आप कुछ समय रिलैक्स करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको अच्छा फील होगा।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन लाभ से भरा होगा। आपको रुका हुआ धन मिल सकता है। किसी बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद मिलने से आपको तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। लंबे समय से चला आ रहा कोई विवाद खत्म होगा। आपको कोई ऐसी परेशानी आ सकती है, जिसमें आपको अपने परिवार वालों से मदद लेनी पड़ सकती है। आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको बिजनेस में भी अच्छे लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। आपके मन में किसी नए काम को लेकर हलचल रहने वाली है। घर में आप किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त नजर आएंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप कोई ऐसी बात ना बोले, जो उन्हें बुरी न लगे, नहीं तो रिश्ते में दरार आने की संभावना है। संतान की तरक्की करते देख आपको खुशी होगी, उनकी नौकरी से संबंधित समस्या भी समाप्त होगी।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।