12 April 2025 Ka Rashifal

12 April 2025 Ka Rashifal.. 12 राशियों की सटीक भविष्यवाणी

Yours राशि
Spread the love

12 April 2025 Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP

महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।

12 अप्रैल 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन हस्त नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11:58-12:46 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 09:11-10:46 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा कन्या राशि में संचार करेंगे। आज हनुमान जयंती का त्योहार भी मनाया जाएगा। दिन के देवता शनि रहेंगे जबकि हनुमान जयंती होने से बजरंगबली की भी कृपा आज कई राशियों पर बनी रहेगी। हनुमान जयंती पर ऐसा संयोग बन रहा है कि शनि और चंद्रमा ग्रह एक-दूसरे से समसप्तक योग में रहेंगे। इसके साथ ही आज पांच ग्रहों का दुर्लभ संयोग भी बनने जा रहा है। इसमें शनि, बुध, शुक्र, राहु और सूर्य ग्रह शामिल रहेंगे, जबकि आज के दिन चंद्रमा का संचार दिन-रात कन्या राशि में रहने वाला है। इस वजह से कई राशि के जातकों पर बजरंगबली की विशेष कृपा बनी रहेगी, जिससे इन राशियों के जातक का आज का दिन विशेष रूप से भाग्यशाली रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: आपकी आर्थिक तंगी होगी दूर..बस करना होगा ये छोटा सा काम

ये भी पढे़ंः Rajyog: 12 अप्रैल से इन राशियों का राजयोग शुरू!

मेष राशि (Aries)  मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुल मिलाकर अनुकूल रहेगा। आपकी आमदनी अच्छी रहेगी। संतान से संबंधित किसी बात को लेकर आपको चिंता हो सकती है। दांपत्य जीवन आपका अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का व्यवहार थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है। काम के सिलसिले में आप खूब मेहनत करेंगे और आपको इसका अच्छा प्रतिफल मिलेगा।

वृष राशि (Taurus)  आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आप किसी के कहने में आकर शेयर मार्केट आदि में इन्वेस्टमेंट करने से बचें। आपके मन में प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपको अपने किसी मित्र की याद सता सकती है। आप आपको किसी से धन को लेकर कोई लेनदेन सोच समझकर करना होगा।

मिथुन राशि (Gemini)   मिथुन राशि के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपको अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बैठाकर चलना फायदेमंद रहेगा। परिवार में आपकी स्थिति मजबूत होगी और आप किसी बाहरी क्षेत्र से लाभ पा सकेंगे। काम के सिलसिले में कहीं यात्रा का भी आज संयोग बनेगा। आपकी लव लाइफ के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आपके जीवनसाथी को आज को सफलता मिलनेगी जिससे आपका मन आज प्रसन्न होगा। सेहत के मामले में भी आज आप अनुकूल स्थिति का लाभ पाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कर्क राशि (Cancer)  आज का दिन नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको किसी नए पद के प्राप्ति होने से खुशी होगी। आपकी यश और कीर्ति बढ़ेगी। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आपको किसी नए पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आप बिजनेस को कहीं बाहर तक लेकर जाने की कोशिश में लगे रहेंगे। यदि संतान ने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया था, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी। आपकी किसी बात को लेकर परिवार का कोई सदस्य नाराज हो सकता है।

सिंह राशि (Leo)   सिंह राशि के लोगों के लिए आज शनिवार का दिन मिश्रित फलदायी रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। लेकिन आपको आज अपनी भावनाओं को दबाने से बचना चाहिए। कोई बात मन मे हैं तो इस पर चर्चा करना फायदेमंद होगा। खर्चे कम होंगे और आमदनी ठीक रहेगी। आप पॉपर्टी में निवैश करने का विचार बना सकते हैं। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी लेकिन वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ मतभेद और कहासुनी हो सकता है।

कन्या राशि (Virgo)  आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। संतान के मनमाने व्यवहार के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको उनकी संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। माताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है, जो आपकी टेंशन के साथ-साथ भागदौड़ भी बढ़ाएगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सीख लेना होगा। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी वाद-विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है।

तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों को आज कुछ उलझन और तनाव का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में बहुत अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपको आज कार्यक्षेत्र में कोई नया अवसर मिलेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी और आपकी आमदनी भी बढेगी। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे और शत्रु आपके प्रभाव से शांत रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio) वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काम और कमाई के मामले में लाभदायक रहेगा। आप किसी बात को लेकर काफी सोच-विचार में रहेंगे। नौकरी में आपके लिए दिन अच्छा रहेगा आपको आज कुछ नया और रचनात्मक काम करने का मौका मिलेगा। कमाई में भी आज आपके वृद्धि होगी और घर में भौतिक सुख साधनों की वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में तालमेल अच्छा रहेगा। लव लाइफ में प्रेम और आपसी सामंजस्य बना रहेगा।

धनु राशि (Sagittarius)  आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन यदि आपने पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल किया था, तो उसमें आपको धोखा मिलने की संभावना है। आपका कोई सहयोगी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकता है। आप अपने पिताजी से पारिवारिक बिजनेस को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं। आपके कोई प्रॉपर्टी को लेकर डील अटकी हुई थी, तो उसके भी फाइनल होने की संभावना है।

मकर राशि (Capricorn)   आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन रहेगी। आपका कोई सहयोगी आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है। सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी कुछ नए कामों के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही समस्याओं को लेकर आप अपने किसी मित्र से बातचीत कर सकते हैं।

कुंभ राशि (Aquarius)  कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने में सफल रहेंगे। लव लाइफ कोई परेशानी चल रही है तो आप उसे दूर कर पाने में सफलता पाएंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ नया काम करने और सीखने का मौका मिलेगा। दोस्तों के साथ पार्टी और मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। बीमार चल रहे जातकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।

मीन राशि (Pisces)  आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके मन में कामों को लेकर उथल-पुथल रहेगी। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ षडयंत्र रचने की कोशिश कर सकता है। आपके बॉस आपकी बातों से खुश रहेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से दूरी बनाकर रखनी होगी। आप अपने किसी परिजन के घर मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि कोई बहसबाजी हुई थी, तो वह आपसे माफी मांगने आ सकते हैं।

Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।