11 December Ka Rashifal: किरण जोशी, ज्योतिषाचार्य, उज्जैन, MP
महाकाल नगरी उज्जैन की ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से जानिए राशि के अनुसार आज आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं।
आज बुधवार 11 दिसंबर को 5 राशियों के लिए लाभ और तरक्की के जबर्दस्त योग बने हैं। रवि योग में गणेशजी के आशीर्वाद से आपको भाग्य का साथ मिलेगा और कारोबार के मामले में आपकी खूब कमाई होगी। आपके धन में वृद्धि होगी और रुके कार्य पूर्ण होने से आपको खुशी होगी। आइए देखते हैं मेष से मीन तक रुपये-पैसे के मामले में कैसा बीतेगा बुधवार।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: कलाई से कलावा उतारने का सही समय क्या है?
मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपने ज्ञान को बढ़ाने की कोशिश में लगे रहेंगे, जिसके लिए आप कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे। आपकी कोई नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करनी होगी। जीवनसाथी को करियर में तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। राजनीति की तरफ कदम बढ़ा रहे लोगों को कोई नए पद की प्राप्ति हो सकती है, जिससे उन्हें खुशी होगी।
वृष राशि (Taurus) वृष राशि के जातक आज आपको कोई अप्रत्याशित खुशी मिल सकती है। लेकिन सेहत के मामले में आपको आज अपना ध्यान रखना होगा। नौकरी में आज आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। जो लोग नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको आज सफलता मिल सकती है। आज कार्यक्षेत्र में आपके पराक्रम और साहस की सराहना होगी। लव लाइफ में आज आपको संयमित व्यवहार रखना होगा नहीं तो जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।
मिथुन राशि (Gemini) आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। आपकी किसी बात को लेकर परिवार में सदस्यों से बेवजह बहसबाजी होने की संभावना है। कोई कानूनी मामला यदि लंबे समय से विवादित चल रहा था, तो उसमें भी आपको जीत मिलेगी। आपको अपनी पारिवारिक मामलों पर पूरा ध्यान देना होगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कर्क राशि (Cancer) कर्क राशि के जातक आज सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। आपके प्रभाव और सम्मान में वृद्धि होगी। आपका कोई सरकारी क्षेत्र का काम अटका है तो आज वह पूरा हो सकता है। कारोबार में आज कुछ सकारात्मक बदलाव होंगे जिसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में आज आपके प्रेम बना रहेगा और जीवनसाथी के साथ आनंददायक पल बिताएंगे। किसी पारिवारिक समस्या का समाधान भी आज घर के बड़ों के सहयोग से हो पाएगा। सेहत के मामले में आपको सजग रहना चाहिए।
सिंह राशि (Leo) आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका किसी नये घर, मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। आपकी अपनी संपत्ति में इजाफा होने से आपको खुशी होगी। आपको किसी नई स्कीम का पता चल सकता है। आप अपने भविष्य को लेकर कोई निर्णय जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो इससे कोई नुकसान होने की संभावना है। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर आपको खुशी होगी। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं।
कन्या राशि (Virgo) आपको आज माता पिता से लाभ और सहयोग मिलेगा। आपको आज परिवार के साथ मनोरंजक समय बिताने का भी मौका मिलेगा। नौकरी में आज का दिन आपका अनुकूल बीतेगा, साथी सहयोगियों से भी आपको आज पूरा सहयोग मिलेगा। आज आप कोई नया काम शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए भी दिन अच्छा है। आपको आज किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल सकता है। सरकारी क्षेत्र के काम में आपको आज सफलता मिलेगी।
ये भी पढे़ंः Vastu Tips: नए साल से पहले घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए करें ये बदलाव
तुला राशि (Libra) तुला राशि के जातकों को आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा। पारिवारिक जीवन में आज आपको जीवनसाथी के साथ सहयोग से लाभ मिलेगा। आपकी किसी चिंता का समाधान भी जीवनसाथी के सहयोग से हो जाएगा। आपको आज संतान की शिक्षा और सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। कोई काम जो आपका अटका हुआ था वह आज आपको मानसिक तनाव दे सकता है। वैसे आज की अच्छी बात यह रहेगी कि आपको पूर्व में किए निवेश से लाभ मिलेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio) आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जो लोग नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आप जीवनसाथी से बेवजह उलझ सकते हैं। आपके सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि होगी। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है।
धनु राशि (Sagittarius) धनु राशि के लिए सितारे बताते हैं कि आज आपको भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी। आपको आज आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा और इससे आपकी प्रतिष्ठा भी बढेगी। मित्रों की संख्या में वृद्धि होगी और पहचान का दायरा भी बढेगा। बिजनेस में आज आपको अनुभव और कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा। नौकरी में आज काम का दबाव बना रहेगा, लेकिन टीम वर्क से आप काम को पूरा कर पाने में सफल रहेंगे।
मकर राशि (Capricorn) आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी, जो आपको खुशी देगी। बिजनेस में भी आपकी कोई रुकी हुए डील फाइनल हो सकती है, जो लोग ऑनलाइन काम करते हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आपके आसपास में आपका किसी बात को लेकर बेवजह का लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें।
कुंभ राशि (Aquarius) कुंभ राशि के लिए आज सितारे बता रहे हैं कि आपको आज सुख साधनों की प्राप्ति होगी। भाई बहनों से भी आपको आज लाभ और सहयोग मिलेगा। आज आपकी यश-कीर्ति में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष से भी सम्मान पाएंगे। आपको आज अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना होगा। छात्र आज शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर पाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको आज खुशी मिलेगी।
मीन राशि (Pisces) आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है। आपकी समस्याएं बढ़ने से आप परेशान रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ना होगा, तभी आपके काम आसानी से पूरे होंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो उनकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा।
Note: (कुंडली मिलान और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए आप ज्योतिषाचार्य किरण जोशी से 8878384807 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। संपर्क समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)।