Government Jobs: नौकरी की तलाश में इधर – उधर भटक रहे हैं, तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि अब 10 वीं पास और ITI या संबंधित ट्रेड से डिप्लोमा कर रखा है, तो NCL, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में असिस्टेंट फोरमैन (Grade C) के पदों पर बहाली की जा रही है।
जितने भी योग्य और इच्छुक अभियार्थी है वो सब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्हें एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना होगा। वहीं, इन पदों के लिए अब नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
एनसीएल के तहत इन पदों पर होगी भर्तियां
असिस्टेंट फोरमैन ( ई एंड टी) ( प्रशिक्षु) ग्रेड सी ई एंड टी – 09 पद
असिस्टेंट फोरमैन ( मेकेनिकल) ( प्रशिक्षु) ग्रेड सी माइन्स – 59 पद
असिस्टेंट फोरमैन ( इलेक्ट्रिकल) ( प्रशिक्षु) ) ग्रेड सी माइन्स – 48 पद
इलेक्टिकल और मेकेनिकल ( ई एंड एम) – 34 पद कुल पदों की संख्या – 150 पद
एनसीएल में फॉर्म फिल करने कि आयु सीमा
कैंडिडेट जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 18साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए।
एनसीएल भर्ती के लिए होने चाहिए ये योग्यता
असिस्टेंट फोरमैन (ई एंड टी) प्रशिक्षु ए – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 10 th पास होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
एनसीएल भर्ती 2024 के लिए चयन पद्धति में निम्नलिखित चरण शामिल है
कंप्यूटर आधारित टेस्ट
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
सिलेक्शन होने पर क्या मिलेगी सैलरी
नॉर्दर्न कोल्डफील्ड्स लिमिटेड ( NCL) में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर नियुक्ति कैंडिडेट को मासिक मूल वेतन के तौर पर 47330.25 रुपए प्रति माह पे किया जाएगा। इसके अलावा डीए, चिकत्सा सुविधा, एचआरए भी नियमानुसार दिए जाएंगे।