यूपी में जल्द होगा 10 लाख करोड़ निवेश, CM Yogi ने दी जानकारी
UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यूपी सरकार द्वारा बहुत ही जल्द 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए शिलान्यास समारोह का आयोजन होगा। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन इंडिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सेमीकंडक्टर उद्योग (Semiconductor Industries) को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एक नीति के तहत सेमीकंडक्टर चिप विनिर्माण इकाइयों के लिए जमीन सब्सिडी और 25 प्रतिशत की पूंजी सब्सिडी (Subsidy) जैसे प्रोत्साहन दे रहा है। सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाले 50 प्रतिशत प्रोत्साहन के साथ चिप विनिर्माण इकाइयों (Chip manufacturing units) को यूपी में निवेश प्रस्तावों के लिए 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः Delhi से गुरुग्राम आने-जाने वाले इन रास्तों का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो होगी परेशानी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
यूपी में बड़े पैमाने पर हो रहा है निवेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में सेमीकंडक्टर क्षेत्र पर आयोजित सम्मेलन सेमीकॉन इंडिया (Semicon India) को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी सरकार के कार्यकाल में राज्य ने उद्योग से बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रही एक टीम ने पहले उन्हें 20,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आने की बात कही थी। उन्होंने आगे कहा कि वही उत्तर प्रदेश सात साल बाद 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव लेकर आया है। इसमें से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव फरवरी में घोषित भी हो गए हैं। करीब 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव अभी भी प्रक्रिया में हैं, जिसके लिए हम जल्द ही राज्य में आधारशिला कार्यक्रम करेंगे। इन निवेशों से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: CM Yogi का निर्देश, डेडलाइन पर शुरू हो Airport का संचालन
कई सब्सिडी दे रहा है यूपी
मुख्यमंत्री के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने हर प्रोत्साहन को रोजगार से जोड़ा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के साथ-साथ सेमीकंडक्टर नीति भी लेकर आई है। प्रदेश भूमि सब्सिडी, पूंजी सब्सिडी के साथ ही कई दूसरी सब्सिडी भी दे रहा है, जो 25 प्रतिशत तक है। सीएम के अनुसार अगर कोई फॉर्च्यून 500 कंपनी है तो हम उन्हें सस्ती दरों पर जमीन मुहैया करा रहे हैं। हमने इन (सेमीकंडक्टर) परियोजनाओं के लिए विशेष रूप से 1,000 एकड़ जमीन आरक्षित की है। आपको बता दें कि इस सम्मेलन में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक सेमीकंडक्टर संयंत्र का निर्माण होगा।