एडिटर ज्योति शिंदे के साथ राहुल मिश्रा, लखनऊ
टीवी9 नेटवर्क(TV9 Network) के डिजिटल चैनल टीवी9 उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड यू-ट्यूब चैनल ने नया मुकाम हासिल किया है। चैनल के 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरा होने का दफ़्तर में जश्न मनाया गया। इस मौके पर चैनल के कंसल्टिंग एडिटर अमिताभ अग्निहोत्री ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। ख़ास मौके पर दीप उपाध्याय(एडिटर-कंवर्जेंस एंड स्ट्रैटजी) , पाणिनी आनंद(ग्रुप एडिटर डिजिटल) समेत चैनल के तमाम सहयोगी पत्रकार मौजूद रहे।
पत्रकारिता में करीब 3 दशक से सक्रिय रहने वाले अमिताभ अग्निहोत्री ने पत्रकारिता में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। अमिताभ ने 1989 में ‘आईआईएमसी’, दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद करियर की शुरुआत ‘दैनिक जागरण’ से की। अमिताभ ‘दैनिक जागरण’ के दिल्ली से लॉन्च होने पर संस्थान का हिस्सा बने थे। 1994 में ‘आज‘ के नेशनल ब्यूरो में विशेष संवाददाता के रूप में भी काम किया। ‘आज‘ के बाद ‘दैनिक भास्कर‘ में भी तकरीबन 10 साल रहे। ‘दैनिक भास्कर‘ के बाद 2008 में ‘देशबन्धु‘ के स्थानीय संपादक बने।
इसके बाद उन्होंने ‘टोटल टीवी‘ में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी शुरुआत की थी। हालांकि बाद में यहां से इस्तीफा देकर ‘समाचार प्लस‘ के प्रबंध संपादक बन गए। इसके बाद उन्होंने ‘इंडिया नाउ‘ समूह में बतौर एडिटर-इन-चीफ जॉइन कर लिया, पर कुछ कारणों के चलते चैनल लॉन्च ही नहीं हो सका। फिर यहां से बॉय बोलकर वह ‘के-न्यूज’ (K-NEWS) चैनल से बतौर सीईओ व एडिटर-इन-चीफ जुड़ गए।
‘के-न्यूज‘ के साथ करीब एक साल की पारी खेलने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया। यहां से बाय बोलकर ‘नेटवर्क18‘ (हिंदी नेटवर्क) में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘आर9’ (R9) के साथ बतौर एडिटर-इन-चीफ अपनी नई पारी शुरू की थी, फिलहाल अमिताभ अग्निहोत्री टीवी9 नेटवर्क के चैनल यूपी-उत्तराखंड के साथ जुड़े हैं।
अमिताभ अग्निहोत्री को पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है। उन्हें मटुश्री, गणेशशंकर विद्यार्थी और यूनिवार्ता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
ख़बरीमीडिया की तरफ से अमिताभ अग्निहोत्री और उनकी पूरी टीम को खास उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।