अपनी मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासी अब आर-पार के मोड में आ गए हैं..
इकोविलेज 1 की समस्याओं को लेकर सुपरटेक 1 के निवासियों ने मार्च महीने में प्राधिकरण में आवेदन के साथ गुहार लगाई थी, जिसपर अथॉरिटी ने बिल्डर को बुलाकर सख्ती तरीके से सभी अधूरे कामों को पूरा करने के लिए कहा और निवासियों के साथ रिव्यू मीटिंग में सभी तथ्यों को बिल्डर को प्रस्तुत करने के कहा था। रिव्यू मीटिंग अभी नहीं हुई है, पर फॉलो अप लगातार जारी रहा जिसकी वजह से फाइनली प्राधिकरण ने शिकायतों के ऊपर संज्ञान लेकर सुपरटेक को नोटिस जारी किया है।
इस संदर्भ में लगातार हर स्तर पर प्रयास जारी है। पुलिस को भी हमने शिकायत पत्र के द्वारा बिल्डर पर FIR करने की मांग की है, जिसपर पुलिस ने विवेचना कर रिपोर्ट DCP को भेजी है। सभी प्रशानिक स्तर पर मिलजुल कर प्रयास चल रहा है, एकजुट हो निरंतर प्रयास करने से ही सफलता संभव है।