राहुल गांधी के खिलाफ फ़ेक न्यूज़ मामले में ज़ी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुंची रायपुर पुलिस को मायूसी हाथ लगी है। उसके पहले ही नोएडा पुलिस ने रोहित रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित रंजन पर नोएडा सेक्टर-20 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
इसके पहले छत्तीसगढ़ पुलिस सुबह-सुबह रोहित रंजन के घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी। छत्तीसगढ़ पुलिस के पास वारंट भी था। वहीं एंकर रोहित ने ट्वीट कर लिखा था- बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये क़ानूनन सही है।
छत्तीसगढ़-राजस्थान में दर्ज हुए हैं मुकदमे
कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया। इससे उनकी छवि धूमिल हुई। इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है। दो दिन पहले नोएडा में टीवी चैनल के बाहर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने के आरोप में 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। रोहित रंजन पर राजस्थान में भी इस बयान को लेकर मुकदमे दर्ज हुए हैं।