बड़ी ख़बर नैशनल न्यूज़ चैनल ‘ज़ी मीडिया’ (Zee Media) आ रही है। ग्रुप ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर को प्रमोशन का तोहफा देते हुए उन्हें अब सभी रीजनल चैनल्स (डिजिटल) का हेड बना दिया है। नई भूमिका में डिजिटल को हेड करने के अलावा वह टीवी और डिजिटल के को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
नई जिम्मेदारी के तहत मनोज माथुर 11 राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ल-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) की कमान संभालेंगे। वह नोएडा से अपना कामकाज संभालेंगे।
डिजिटल चैनल्स के हेड के तौर पर वह चीफ कंटेंट ऑफिसर (डिजिटल) को रिपोर्ट करेंगे। इस नई जिम्मेदारी से पहले मनोज माथुर करीब चार साल से ‘जी राजस्थान’ (Zee Rajashtan) में बतौर एडिटर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
मनोज माथुर को मीडिया में काम करने का करीब 23 साल का अनुभव है। पूर्व में वह करीब एक साल ‘इंडिया न्यूज’ (Indian News) और करीब साढ़े आठ साल ‘ईटीवी’ (etv) से भी जुड़े रहे हैं।
ख़बरीमीडिया की ओर से मनोज माथुर को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Manoj Mathur-Zee media-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism