देश के बड़े मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में नई और बड़ी एंट्री हुई है। चैनल ने वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार को ‘ज़ी भारत’ (Zee Bharat) का संपादक नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्हें समूह के सोशल मीडिया में भी अहम भूमिका दी गई है।
संतोष कुमार इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के सोशल मीडिया इंचार्ज के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। अपनी इस भूमिका में वह यूपी सरकार के सोशल मीडिया इंचार्ज के साथ-साथ न्यूज चैनल्स की मॉनिटरिंग टीम के सदस्य भी रहे हैं।
बता दें कि ‘जी मीडिया’ के साथ संतोष कुमार की यह दूसरी पारी है। संतोष कुमार सोशल मीडिया में एक ज़बरदस्त ब्रैंड स्ट्रैटेजिस्ट के रूप में देखे जाते हैं। टीवी न्यूज की दुनिया में रहते हुए संतोष कुमार ने दिल्ली की सड़कों और गलियों से लेकर पार्लियामेंट व पीएमओ तक की सभी बीट पर काम किया है। इसके अलावा उन्होंने बिज़नेस बीट की भी रिपोर्टिंग की है।
मीडिया में अपने करीब 22 वर्षों के सफर के दौरान संतोष कुमार ने लगभग 10 साल ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज), लगभग आठ साल ‘ज़ी मीडिया’ में करीब तीन साल ‘नेटवर्क18’ में काम करने के अलावा करीब एक साल ‘इंडिया न्यूज’ में भी काम किया है ।
‘जी मीडिया‘ में अपनी पूर्व की पारी के दौरान संतोष कुमार बिज़नेस रिपोर्टर, पॉलिटिकल रिपोर्टर, पार्लियामेंट रिपोर्टर, झारखंड में ब्यूरो चीफ, बिहार झारखंड चैनल इंचार्ज जैसे तमाम अहम पदों पर काम कर चुके हैं। संतोष कुमार ‘नेटवर्क18‘ में भी झारखंड के संपादक के पद पर काम कर चुके हैं।
ख़बरीमीडिया की तरफ से संतोष कुमार को उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।