Noida में जल्द ही लॉन्च होगी Yulu Bike, जानिए किसको किसको होगा इससे फायदा
Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द नोएडा में लॉन्च होने जा रही है युलु बाइक (Yulu Bike)। इलेक्ट्रिक वाहन मोबिलिटी कंपनी युलु (Mobility Company Yulu) ने हाइपरलोकल डिलीवरी पर फोकस करते हुए नोएडा में अपनी सेवाएं शुरू की हैं। इसके साथ ही युलु दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी अपना कारोबार फैला रहा है। उत्तर प्रदेश की ईवी नीति (EV Policy) के साथ गठजोड़ करने के साथ फ्रैंचाइजी मॉडल के माध्यम से राजधानी लखनऊ (Lucknow), वाराणसी और आगरा (Agra) जैसे शहरों में सेवाओं का विस्तार करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ेंः Gurugram मेट्रो के लिए अच्छी खबर..अब इस रूट पर मेट्रो दौड़ाने की तैयारी
कई मेट्रो सिटी में फैला है युलु का नेटवर्क
नोएडा (Noida) में सेवाएं शुरू करने के बाद युलु की मौजूदगी देश के 11 शहरों में हो जाएगी। बेंगलुरु, मुंबई, नवी मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम और हैदराबाद के बाद नोएडा सातवां ऐसा शहर है जहां इसकी प्रत्यक्ष उपस्थिति है। युलु इंदौर, कोच्चि, तिरुनेलवेली और पांडिचेरी में अपने फ्रैंचाइजी मॉडल, युलु बिजनेस पार्टनर के माध्यम से भी काम कर रहा है। युलु दिल्ली-एनसीआर में 2019 से सक्रिय है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
उत्तर प्रदेश में नोएडा से होगी शुरुआत
आपको बता दें कि युलु के ईवी-आधारित मोबिल्टी सॉल्यूशन ने नोएडा में विस्तार की योजना यहां के आर्थिक परिदृश्य और क्विक कॉमर्स और फूड डिलीवरी सर्विस की बढ़ती मांग को देखते हुए किया जा रहा है। नोएडा में कंपनी का प्रवेश उत्तर प्रदेश की ईवी मैन्यूफैक्चरिंग और मोबिल्टी पॉलिसी के मुताबिक है, जो लास्ट माइल लॉजिस्टिक को गति देने का काम करेगा। नोएडा में युलु का संचालन सेक्टर 63 में खुले सेंटर से किया जाएगा। भविष्य की मांग को देखते हुए इसी सेंटर का एक्सपेंशन किया जाएगा। ई-बाइक को बैटरी की सप्लाई युमा एनर्जी द्वारा की जाएगी। नोएडा में केवल ई-कॉमर्स डिलीवरी उद्देश्यों के लिए बाइक उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida से Metro या आगे जाने वाली महिलाओं के लिए अच्छी ख़बर
युलु ने की इन कंपनियों के साथ साझेदारी
इसके साथ ही युलु ने स्विगी, जोमैटो, जेप्टो और ब्लिंकिट जैसी प्रमुख डिलीवरी-आधारित कंपनियों के साथ भी साझेदारी कर ली है। जिससे ऐसे लोगों को भी वाहन मिलेंगे, जिनके पास खुद के वाहन या ई-वाहन नहीं हैं। इससे कम से कम समय में सामान को निर्धारित स्थान पर पहुंचाया जा सकेगा।