Lakhimpur Kheri scientist Munir Khan honored

Lakhimpur Kheri के युवा वैज्ञानिक को यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड

उत्तरप्रदेश लखीमपुरी खीरी
Spread the love

दिल्ली में सम्मानित हुए मुनीर खान

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) जिले के एक छोटे से गांव से निकले युवा वैज्ञानिक मुनीर खान को को 10 जुलाई को दिल्ली में ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड’ से नवाजा गया। मुनीर ने “सॉइल क्वालिटी मॉनिटरिंग डिवाइस” (Soil Quality monitoring device) बनाकर ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

मुनीर ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जो किसानों की लागत को घटाएगी और किसानों को यह भी बताएगी कि उसकी जमीन में किन-किन पोषक तत्वों की कमी है और किसानों को कौन-कौन से और कितनी मात्रा में उर्वरक अपनी फसल में डालनी है. एक डिवाइस के माध्यम से यह सब काम होगा

भारत सरकार से मुनीर के आविष्कार को मिला पेटेंट

10 जुलाई को दिल्ली में मुनीर को भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस पी. सदाशिवम, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, हरियाणा के मिनिस्टर कंवरपाल और हॉर्टिकल्चर कृषि व्यापार और एग्रो एक्सपर्ट मिनिस्टर दिनेश प्रताप सिंह के सामने हुआ।इस समारोह में ब्राजील के एंबेसडर केनेथ नोबरेगा आदि तमाम देशी विदेशी मेहमान मौजूद रहे।