बाजार से Aata खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर
Aligarh News: अगर आप भी बाजार से आटा ( Aata) खरीदते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आजकल मिलावट का बोलबाला हर जगह दिखाई दे रहा है। कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से सामने आया है। जहां एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जो सबको हैरान कर देगा। आपको बता दें कि यह मामला हमारी सेहत से जुड़ा हुआ है। यहां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की एक टीम ने एक आटा मिल पर छापा मारा तो मिला कि उस आटे में पत्थर का चूर्ण मिलाया जा रहा है। एफएसडीए (FSDA) की टीम ने यहां से 400 किलोग्राम से भी ज्यादा पत्थर का चूर्ण बरामद किया है। यही पत्थर का चूर्ण कथित रूप में आटे के पैकेट में मिलाया जा रहा था।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः 1 अगस्त से बदलेंगे ये 5 नियम..जान लीजिए नहीं तो कटेगी जेब!
एफएसडीए (FSDA) के सहायक आयुक्त अजय जायसवाल ने इसको लेकर कहा कि अलीगढ़ (Aligarh) के औद्योगिक क्षेत्र में पंचवटी आटा ब्रांड नाम से आटा बेचने वाली एक आटा मिल (Flour Mill) पर वरिष्ठ जिला अधिकारियों को मिली सूचना के बाद छापा डाला गया। जहां परिसर से टीम ने 400 किलोग्राम से अधिक सेलखड़ी नामक पत्थर का चूर्ण बरामद किया है। अधिकारी ने आगे कहा कि छापेमारी की कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि मिल में आटे के बैग में पत्थर का चूर्ण मिलाया जा रहा था। छापे के दौरान मिल के कर्मचारी आटे के बैग में चूर्ण मिलाते हुए मिले। हम इस कारखाने के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बाजार से आटे के ब्रांड के पूरे स्टॉक को वापस मंगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढे़ंः बच्चे को स्विमिंग पूल भेजने वाले पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें