Yogi Sarkar का दस्ता आएगा आपके द्वार, डोर नहीं खोला तो…
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड़ में हैं। बरसात का मौसम आते ही यूपी की योगी सरकार (Yogi Sarkar) भी अलर्ट हो गई है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक दस्ता काम करना शुरू कर दिया है। 1 जुलाई से यह दस्ता गांव हो या शहर हर जगह जा रहा है। यह दस्ता अगर आपके घर के दरवाजे पर आए तो इसे बिलकुल भी इग्नोर न करें। वर्ना आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। आपको बता दें कि इस दस्ता का नाम है संचारी दस्ता। इस दस्ते का काम है कि हर घर पर जाना और वहां डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित दूसरे मच्छरजनित बीमारियों के रोकथाम को लेकर लोगों को सावधान करना।
ये भी पढ़ेंः नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिये अच्छी खबर.. एक्सप्रेसवे के किनारे 18 साल बाद आएगी स्कीम
उत्तर प्रेदश के मुख्य सचिव के निर्देश पर गाजियाबाद में यह दस्ता हर घर जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत 1 जुलाई 2024 को जिले में हो गई है। इस दस्ता का काम है पिछले साल जिन क्षेत्रों में डेंगू के रोगी ज्यादा मिले थे, वहां जाकर डेंगू के लार्वा सहित अन्य चीजों को लिए लोगों को जागरूक करना। साथ ही एंटी लार्वा स्प्रे, पेयजल की जांच इत्यादि का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस दस्ते के द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों में जाकर संक्रामक रोग से बचने के लिए जागरूक कराया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जीडीए के चीफ इंजीनियर से कहा कि जीडीए संवेदनशील इलाकों में संचारी रोगों विशेषकर डेंगू से बचने के लिए अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले के 108 तालाबों के आस-पास के झाड़ियों के कटान सुनिश्चित करते हुए आगामी 05 कार्यदिवस में इसका एलबम बनाकर कृत कार्यवाही की रिपोर्ट जमा करें।
ये भी पढे़ंः दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा-गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
जिलाधिकारी ने दिया यह निर्देश
जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले के डेंगू संवेदनशील क्षेत्रों में मच्छररोधी पौधों का प्रचार-प्रसार एवं अपनी पौधशाला से उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित मिला है कि अपने अधीनस्थ आगंनवाड़ियों को दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाकर बुखार, स्वच्छ पेयजल, डेंगू, मलेरिया आदि रोगों से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें इसके बारे में जानकारी दें।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को भी निर्देश दिया कि नगर निगम से संवेदनशील क्षेत्रों में साफ, एन्टीलार्वा स्प्रे एवं फॉगिंग के काम के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इन दिनों कांवड़ यात्रा का समय है और जगह-जगह साफ-सफाई, गड्ढ़ामुक्त सड़कें सहित दूसरे काम भी किए जाएं, जिसका लाभ लेते हुए इसके साथ ही संचारी एवं दस्तक अभियान पर भी जोर दे। जगह—जगह दवाईयों का छ़िडकाव, लोगों को सफाई कर्मचारियों एवं स्पीकर के माध्यम से संचारी और दस्तक अभियान के प्रति जागरूक करें।