नोएडा में एक और मेट्रो लाइन पर योगी सरकार ने लगाई मुहर..ये होगा रूट

उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

UP Cabinet Meeting: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि यूपी कैबिनेट की बैठक (UP Cabinet Meeting) में ग्रेटर नोएडा में मेट्रो (Greater Noida Metro) कारिडोर के विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये की मंजूरी सीएम योगी (CM Yogi) ने दे दी है। इस राशि से डिपो स्टेशन ग्रेटर नोएडा से बोडाकी मल्टी माडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) तक 2.6 किलोमीटर की मेट्रो की एक्वालाइन का निर्माण होगा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (NMRC) की इस परियोजना का काम पूरा होने के बाद लोगों को मेट्रो यातायात में काफी राहत मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः ग़ाज़ियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल से चौंकाने वाली खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

मेट्रो लाइन विस्तार में 20-20 प्रतिशत राशि देगी केंद्र और राज्य

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त की ओर से इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक मेट्रो लाइन के विस्तार की इस योजना में 20-20 प्रतिशत की राशि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। 60 प्रतिशत राशि अनुदान,ऋण व वाह्य निधि से उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके साथ ही नोएडा फिल्मसिटी को लेकर भी मंत्रीमंडल ने बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि फिल्मसिटी के निर्माण बोनी कपूर की कंपनी और भूटानी ग्रुप मिलकर करेगा। फिल्म सिटी के निर्माण के लिए पहले चरण में 1510 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर के बाद बोनी कपूर की कंपनी को आवंटन पत्र जारी कर दिया जाएगा। प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र नोएडा में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण लिए आवश्यक मानकों को रखते हुए हायर ब्रिडर का चयन होना है। इन प्रस्तावों के साथ ही कैबिनेट की बैठक में दो दर्जन प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली है।