Yogi Adityanath: Yogi's statement reflects nationalism 'Power of Unity', 'If you divide, you will be divided', we will remain united and remain noble!

Yogi Adityanath: राष्ट्रवाद ‘Power of Unity’ को दर्शाता योगी का बयान, ‘बंटोगे तो कटोगे’ एक रहेंगे नेक रहेंगे!

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

Yogi Adityanath: हरियाणा चुनाव (Haryana Election) के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा दिए गए बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ की चर्चा खूब हो रही है। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने बिल्कुल सही कहा है। उन्होंने कहा कि देश की बदलती डेमोग्राफी (Demography) आने वाले 25 वर्षों में हमारे बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर सकती है। इसलिए समय रहते देशवासियों को सतर्क होना होगा। ये बातें उन्होंने इंदौर में आयोजित एक सादगी गरबा महोत्सव के दौरान कही है।

PIC Social Media

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि “योगी (Yogi) जी ने बिल्कुल सही कहा है, बंटोगे तो कटोगे। हरियाणा की जनता ने बता दिया है कि वे बंटने वाले नहीं हैं। हमें अपने समाज को विभाजन की राजनीति से दूर रखना होगा और एकजुट रहकर देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखना होगा।”

तुष्टीकरण की नीति पर कड़ा प्रहार

कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कुछ राजनीतिक दलों पर भी हमला बोला और कहा कि तुष्टीकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वालों को संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा, “कुछ दल अपने राजनीतिक लाभ के लिए देश में अस्थिरता का माहौल बना रहे हैं, जबकि जरूरत है कि हम सनातन धर्म और उसकी शिक्षाओं के साथ चलें।”

भारत ही दिखा सकता है शांति का मार्ग

कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत का धर्म, परंपरा, आध्यात्मिक शक्ति, धर्म गुरु और धर्म ग्रंथ विश्व में सर्वोत्तम हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई देश विश्व को शांति और समन्वय का मार्ग दिखा सकता है, तो वह भारत ही है। हमारी धरोहर और धर्मग्रंथ इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।”

PIC Social Media

ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने बेटियों के पांव पखार मातृ शक्ति की आराधना की

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने हरियाणा की 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने भाजपा की नीतियों को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया था और इसी दौरान उन्होंने बंटोगे को कटोगे बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस (Congress) के हाथ ने हमेशा लोगों को बांटने का काम किया है। उन्होंने वोटरों से अपील की थी कि न बंटना है और न ही कटना है। इसी का नतीजा रहा कि जिन सीटों पर योगी आदित्यनाथ ने प्रचार किया था उनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत दर्ज की है।