योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को एक बार फिर यूपी के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। 37 साल पुराना मिथक तोड़कर इतिहास रचने वाले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में होगा। जिसके बाद योगी 2.0 सरकार का कामकाज शुरू होगा। सीएम योगी के साथ करीब 50 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।
इस बार बीजेपी ने दोबारा जीत दर्ज की है लिहाजा यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव के समर्थक चाहते हैं कि उनका कद बढ़ाया जाए। लिहाजा OBC वर्ग को जोड़े रखने के लिए इस बार ओबीसी चेहरे के रूप में स्वतंत्र देव सिंह को डिप्टी CM की जिम्मेदारी देने की चर्चा जोरों पर है।
वहीं, दूसरी ओर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अगर पार्टी दिनेश शर्मा को संगठन की जिम्मेदारी देती है, तो फिर दूसरे ब्राह्मण चेहरे को बतौर डिप्टी CM मौका मिल सकता है।
सूत्रों के मुताबिक योगी के मंत्रिमंडल में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह और नोएडा से विधायक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।
पुराने चेहरों में सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत वर्मा, नंद गोपाल नंदी का मंत्री पद पक्का माना जा रहा है। इस बार कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त कराने वालीं बेबी रानी मौर्य को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं प्रतिभा शुक्ला, कृष्णा पासवान और अंजुला महौर का नाम भी चर्चा में है।
मंत्रिमंडल में पुरानों के साथ नये चेहरों को भी तरजीह मिलेगी। जिसमें अमित अग्रवाल, राजीव सिंह, प्रतिभा शुक्ला, दयाशंकर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, विपिन वर्मा डेविड, राजेश त्रिपाठी, कृष्णा पासवान, बृजेश सिंह, राजीव सिंह, धर्मपाल सिंह, योगेश धामा, संजय शर्मा, जयप्रकाश निषाद जैसे नाम शामिल हैं। सहयोगी दलों से डा. संजय निषाद, आशीष सिंह पटेल को भी कैबिनेट में जगह मिलने की संभावना है।
इन्हें फिर से बनाया जाएगा मंत्री !
ब्रजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, राम पाल वर्मा, सूर्य प्रताप शाही, श्रीकांत शर्मा जैसे पुराने और अनुभवी नेता मंत्रिमंडल में पूर्व की तरह ही बने रहेंगे। वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए जितिन प्रसाद का नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल होने की चर्चा है। फिलहाल राज्य में नई सरकार के गठन से पहले बीजेपी ने पर्यवेक्षक के तौर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और झारखंड के पूर्व सीएम को उप पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जिनकी मौजूदगी में राज्य में नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी।
यूपी चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटें हासिल कीं. वहीं समाजवादी पार्टी के गठबंधन ने 125 सीटों पर विजय प्राप्त की. मायावती की बहुजन समाज पार्टी सिर्फ एक सीट हासिल कर सकी. इसके अलावा कांग्रेस को 2 सीट मिली हैं. दो ही सीटें अन्य के खाते में आई हैं. बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आए थे।
पहले कार्यकाल में 41 जिलों से मिले थे मंत्री
योगी सरकार के पहले कार्यकाल की बात करें तो 19 मार्च 2017 को सरकार गठन हुआ था। 26 सितंबर 2021 को हुए अंतिम विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में कुल 60 चेहरे शामिल थे। चुनाव से ठीक पहले पूरब और पश्चिम में संतुलन के साथ ही सामाजिक समीकरण साधने का प्रयास किया गया था। पिछली सरकार में 75 में से 41 जिलों को प्रतिनिधित्व मिला था। जबकि 34 जिले ऐसे थे, जिनसे कोई मंत्री नहीं था। सबसे अधिक 06 मंत्री लखनऊ से थे। जबकि प्रयागराज से 03, वाराणसी से 03, शाहजहांपुर, मथुरा, आगरा, फतेहपुर, कानपुर और सिद्दार्थनगर से 02-02 मंत्री बनाए गए थे।
योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
Read: yogi-adityanath–new-cabinet of yogi–women-and-youth-will-get-special-attention-in-yogi-cabinet, aditi singh, pankaj singh, aparna yadav